सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। जिस टीम ने बीते साल विपक्षी टीमों में अपनी तूफानी बल्लेबाजी का खौफ पैदा किया वह टीम इस बार लगातार चार मैच हार चुकी है। पहले मैच में 286 जैसा लक्ष्य खड़ा करने वाली टीम अब बैकफुट पर आ चुकी है। टीम के हेड कोच ने स्थिति को बदलने के लिए अब अपना प्लान बदलने का फैसला किया है।

इशान किशन ने कही थी बड़ी बात

सीजन के पहले मैच में इशान किशन ने शतक लगाया था। इसके बाद इशान ने कहा था कि हैदराबाद के कैंप में केवल यही बात होती है कि हर गेंद को अटैकिंग अंदाज में ही खेलना है। हालांकि यह रणनीति इस सीजन में सफल होती नहीं दिख रही है।

अंदाज बदलेगी सनराइजर्स हैदराबाद

टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी ने कहा, “मुझे लगता है कि हम जानते हैं कि यह शैली काम करेगी, लेकिन हमें परिस्थितियों का सम्मान करना होगा, और हमें वास्तव में अच्छी तरह से आकलन करना होगा, और शायद यह कुछ ऐसा है जो हमने नहीं किया है। इसके अलावा, [हमें] यह भी सम्मान करना होगा कि अन्य टीमें कितनी अच्छी गेंदबाजी कर रही हैं, हमने अपने शीर्ष तीन खिलाड़ियों के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई हैं, लेकिन वे कई बार इसे लागू नहीं कर पाए हैं।”

विटोरी ने कप्तान पैट कमिंस को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि पैट ने अपने जीवन में कभी भी घबराहट महसूस की है, और मुझे लगता है कि मैं भी काफी हद तक ऐसा ही हूं। लेकिन हम लगातार चार मैच हारने के परिणामों को समझते हैं और यह सीज़न को कितना मुश्किल बनाता है। यह कठिन है क्योंकि जाहिर है कि आप पिछले साल [उपविजेता के रूप में समाप्त होने] और फिर बहुत अच्छी शुरुआत के बाद उच्च उम्मीदों के साथ सीज़न में आते हैं।”

मोहम्मद सिराज के दम पर जीता गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद सिराज (17 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बनाने दिए। गुजरात टाइटन्स के लिए सिराज के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने दो दो विकेट झटके। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नितीश कुमार रेड्डी 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उसके लिए हेनरिक क्लासेन ने 27 और कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया।