इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के खिलाफ आठ विकेट की आसान जीत दर्ज की। इस जीत में गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर का अहम रोल रहा। उन्होंने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। बटलर ने 39 गेंद में छह छक्कों और पांच चौकों से नाबाद 73 रन बनाए। उनकी इसी पारी के कारण गुजरात ने 17.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया। बटलर ने बताया कि उनकी इस पारी के पीछे की वजह शर्मिंदगी थी। शर्मिंदगी ने ही उन्हें आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए प्रोत्साहित किया।

जोस बटलर को महसूस हो रही थी शर्मिंदगी

बटलर ने कहा, “मुझे लगा कि हमारे गेंदबाजों ने शानदार काम किया। शायद, अगर हमने थोड़ी बेहतर फील्डिंग की होती, तो वह लोग कम रन बनाते। मैं बहुत शर्मिंदा था, खासकर फिल सॉल्ट का कैच ड्रॉप करने के बाद। वह एक खतरनाक खिलाड़ी है। मुझे ऐसा लगा कि मैं गेंद को लपकने से पहले ही फेंकने की कोशिश कर रहा था, कुछ हद तक हर्शल गिब्स स्टाइल की तरह लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाया… मैंने मुश्किल से गेंद को लपका और गेंद मेरी छाती में लगी। लेकिन उस शर्मिंदगी के कारण, मैं रन बनाने के लिए औऱ ज्यादा प्रतिबद्ध हो गया।’

IPL 2025: बेंगलुरु के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पाटीदार भी विराट कोहली की राह पर; पढ़ें RCB-GT मैच में सभी रिकॉर्ड

केन विलियमसन ने की जोस बटलर की तारीफ

जोस बटलर की पारी देखकर केन विलियमसन भी खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने जियोस्टार कहा, “किसी नई टीम में शामिल होने से हमेशा कुछ नयापन आता है और यही जोस बटलर को गुजरात टाइटन्स में मिला। जोस के बारे में मुझे जो चीज मुझे सबसे ज़्यादा पसंद आ रही है, वह यह है कि जहां दूसरी टीमों के कई बड़े हिटर हर गेंद पर छक्का मारने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं बटलर अपने गेम प्लान के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध और भरोसेमंद हैं। पिछले आठ सालों में, वह लगातार विश्व क्रिकेट में शीर्ष बल्लेबाजों में से एक और मैच विजेता रहे हैं। हमने फिर से यह देखा और यह टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए जीटी के लिए वास्तव में अच्छा संकेत है।