इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) शुरू होने में 1 हफ्ते से भी कम का समय रह गया। सभी फ्रेंचाइजियों ने टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी है। इस भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के इंट्रा-स्क्वाड मैचों के दौरान अपनी तूफानी बल्लेबाजी की झलक दिखाई। आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च को शुरू होगा। सनराइजर्स हैदराबाद को 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अभियान की शुरुआत करनी है।
इससे पहले ‘पॉकेट डायनेमों’ कहे जाने वाले 26 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन ने अभ्यास मैचों में 24 गेंदों पर 64 रन और 30 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए। झारखंड के इस विकेटकीपर ने भारत के लिए आखिरी बार नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। साउथ अफ्रीका दौरे से टेस्ट सीरीज से पहले वह अचानक स्वदेश लौटे। इसके बाद से वह भारत के लिए नहीं खेले।
इशान किशन का आईपीएल करियर
इशान किशन को पिछले साल नवंबर में आयोजित आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.40 करोड़ रुपये में खरीदा था। किशन ने 2016 में आईपीएल में पदार्पण किया था, जब गुजरात लायंस ने उन्हें उनके बेस प्राइस 35 लाख रुपये में खरीदा था। 2018 के ऑक्शन में उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीदा और छह साल तक टीम के साथ रहे।
इशान किशन ने 35.87 के स्ट्राइक रेट से 2644 रन बनाए
इशान किशन ने आईपीएल में 105 मैचों में 135.87 के स्ट्राइक रेट से 2644 रन बनाए हैं। वह कई मौकों पर ऑरेंज कैप के दावेदार भी रहे हैं। इशान किशन ने अपने 32 टी20 मैचों में 124.37 की स्ट्राइक रेट से 796 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी सबसे उल्लेखनीय उपलब्धि 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ उनका वनडे दोहरा शतक है। किशन टी20 में अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए अपनी आक्रामक मानसिकता के साथ खेलना जारी रखना चाहेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद के पास खतरनाक बैटिंग लाइन अप
सनराइजर्स हैदराबाद के पास आईपीएल में सबसे खतरनाक बल्लेबाजी लाइनअप में है। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के रूप में उनके पास दो सबसे तूफानी ओपनर बल्लेबाज हैं। इस जोड़ी के बाद मध्यक्रम में इशान किशन, हेनरिक क्लासेन और नितीश कुमार रेड्डी होंगे। सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2025 शेड्यूल जानने के लिए क्लिक करें।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम
इशान किशन, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, इशान मलिंगा।