इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत होने वाली है। ब्रॉडकास्टर्स ने इस सीजन के लिए अपने कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का नाम शामिल नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने यह फैसला जानबूझ कर किया है। पठान पर कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ निजी एजेंडा चलाने का आरोप लगा है।

इरफान पठान से खुश नहीं खिलाड़ी

मायखेल ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि कुछ क्रिकेटर्स ने इरफान पठान के खिलाफ शिकायत की थी। उनका कहना था कि ऑलराउंडर कमेंट्री के दौरान खिलाड़ियों के खिलाफ निजी टिप्पणी करते हैं। खिलाड़ियों को यह पसंद नहीं आया। एक स्टार प्लेयर ने इरफान पठान का नंबर ब्लॉक कर दिया। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इरफान पठान द्वारा उनपर की गई टिप्पणी से खुश नहीं थे।

बीसीसीआई पठान के व्यवहार से नाराज

सूत्रों ने यहां भी कहा कि पठान ने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान खिलाड़ियों का इंटरव्यू लेते हुए ऐसा व्यवहार किया जो कि बीसीसीआई को पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा, ‘यह पिछले दो साल से हो रहा है। वह कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ निजी एजेंडा चला रहे हैं। यह बात बीसीसीआई को पसंद नहीं है। इसी कारण उनका नाम हटाया गया नहीं तो उनका नाम लिस्ट में होना चाहिए था।’

इरफान पठान इकलौते कमेंटेटर नहीं हैं जिन्हें बीसीसीआई के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर कान्ट्रैक्ट नहीं मिला। इससे पहले संजय मांजरेकर को भी उनकी टिप्पणी के कारण करार नहीं दिया गया था।

वर्ल्ड फीड कमेंटेटर्स

रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन, दीप दासगुप्ता, शेन वॉट्सन, माइकल क्लार्क, एरॉन फिंच, वरुण एरॉन, अंजुम चोपड़ा, डब्ल्यूवी रमन, मुरली कार्तिक, ऑयन मॉर्गन, ग्रीम स्मिथ, हर्षा भोगले, सायमन डुल, निक नाइट, डैनी मॉरिसन, इयान बिशप, एलन विलकिंस, कैटी मार्टिन, नैटेली जर्मंनोस।

नेशनल फीड

सुनील गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू, आकाश चोपड़ा, संजय मांजरेकर, माइकल क्लार्क, मैथ्यू हेडन, मार्क बाउचर, आरपी सिंह, शेन वॉट्सन, संजय बांगड़, वरुण एरॉन, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, विरेंद्र सहवग, शिखर धवन, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, सुरेश रैना, केन विलियमसन, एबी डिविलियर्स, एरॉन फिंच, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, मोहम्मद कैफ और पीयूष चावला।