इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। पहले सीजन के बाद यह पहला मौका है जब यह दोनों टीमों सीजन के पहले मैच में आमने-सामने होगी। यह दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मैच खेलेंगी। इस मैदान पर जब पहली बार आईपीएल मैच खेला गया तो पिच से लेकर फ्लडलाइट तक को लेकर विवाद हुआ था।
साल 2008 में आईपीएल का तीसरा मैच ईडन गार्डन्स पर खेला गया था। इस मैच में डेक्कन चार्जर्स और केकेआऱ का सामना हुआ था। डेक्कन चार्जर्स की कप्तानी वीवीएस लक्ष्मण के पास थी। उनकी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 18.3 ओवर में 110 रन बना कर ऑल आउट हो गई। केकेआऱ की ओर से मुरली कार्दिक ने तीन विकेट लिए थे।
केकेआर के लिए भी चेज आसान नहीं था। उन्होंने 16.2 ओवर में पांच विकेट खोकर 89 रन बना लिए थे। इसके बाद फ्लड लाइट में कुछ परेशानी आने लगी। इस दौरान लक्ष्मण मैच रेफरी फारुख इंजीनियर से काफी देर तक बात करते हुए नजर आए। उस समय डीएलएस के अनुसार दोनों टीमों का स्कोर बराबर था। कहा गया कि अगर दोबारा मैच नहीं हो पाता है तो मुकाबले को टाई माना जाएगा। हालांकि वह वहां 15 मिनट बाद मैच फिर से शुरू हुआ। केकेआर ने मैच अपने नाम किया।
मैच के बाद लक्ष्मण ने पिच की आलोचना की थी। जिस मैदान पर उन्होंने नाबाद 281 रन की पारी खेली थी उसकी पिच देखकर वह हैरान थे। कहा, “यह खेल के किसी भी प्रारूप के लिए अच्छी पिच नहीं थी। यह एक चौंकाने वाला विकेट था। टी-20 प्रारूप में आप उच्च स्कोर की उम्मीद करते हैं। हालांकि अंत में मैच रोमांचक हो गया, लेकिन बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना मुश्किल था।”
उन्होंने कहा, “मैंने यहां रणजी ट्रॉफी और कुछ समय पहले टेस्ट मैच भी खेला है। दोनों मौकों पर विकेट धीमा था। मुझे लगता है कि ईडन में हमें वह विकेट नहीं मिल रहा है जिसकी हम उम्मीद करते हैं।” लक्ष्मण के पुराने प्रतिद्वंद्वी और केकेआर के बल्लेबाज रिकी पोंटिंग भी उनके बयान से सहमत हैं। उन्होंने एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा, “यह हम सभी के लिए चौंकाने वाला था, लेकिन क्यूरेटर ने बाद में दोनों टीमों से माफी मांगी। उम्मीद है कि जब हम अगली बार यहां खेलेंगे तो यह बेहतर सतह होगी।”