आईपीएल 2025 में एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, जिसमें पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान फाफ डुप्लेसिस नजर आए। इस फोटो को लेकर फैंस ने ऐसी मांग उठाई कि फाफ भी जवाब देने से खुद को रोक न सके।
24 मई, शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को हराकर अपने लीग स्टेज का अंत किया। यह दिल्ली का आखिरी लीग मैच था, क्योंकि वे पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुके थे। इस मैच में फाफ डुप्लेसिस ने दिल्ली की कमान संभाली थी।
मैच के बाद जयपुर में तेज धूल भरी आंधी चली। इसी दौरान खींची गई फाफ और प्रीति जिंटा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तस्वीर में प्रीति के बाल हवा में लहरा रहे हैं, जबकि फाफ हाथ बांधे खड़े हैं। इस तस्वीर को देखकर एक फैन ने मजेदार कमेंट किया। फैन ने लिखा, “कृपया फाफ और प्रीति जिंटा को किसी फिल्म में कास्ट कर लें। इनमें एक्शन हीरो और रोमांटिक जोड़ी वाली केमिस्ट्री दिखती है। प्रीति तो बढ़िया वाइन की तरह हैं, जो समय के साथ और निखरती हैं। इन्हें किसी स्पोर्ट्स ड्रामा या शाही रोमांस वाली फिल्म में लें, इस शानदार जोड़ी को यूं ही न जाएं।”
इस ट्वीट का जवाब देते हुए फाफ ने लिखा, “इसे हकीकत में बदल दो!” उनके इस जवाब ने फैंस को और उत्साहित कर दिया।
फाफ का प्रदर्शन
इस सीजन फाफ का बल्ला कुछ खास नहीं चला। उन्होंने 9 मैचों में केवल 202 रन बनाए। दिल्ली ने सीजन की शुरुआत लगातार 4 जीत के साथ शानदार की थी, लेकिन अंत में टीम लय खो बैठी और प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई।
PBKS vs MI का मुकाबला आज
आज, 26 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, लेकिन आज का विजेता टॉप-2 में अपनी स्थिति और मजबूत कर लेगा।