IPL 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के शुरुआती मुकाबले के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया। अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स 24 मार्च को विशाखापत्तनम में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करने के लिए तैयार है।
केएल राहुल- जैक फ्रेजर करेंगे ओपन
आकाश चोपड़ा ने युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैकगर्क को केएल राहुल के साथ ओपनिंग कराने का सुझाव दिया जिससे कि दिल्ली कैपिटल्स को धमाकेदार शुरुआत मिल सके। इसके बाद उन्होंने युवा भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को तीसरे नंबर पर और दक्षिण अफ्रीकी पावर-हिटर ट्रिस्टन स्टब्स को चौथे नंबर पर रखा। आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में हैरी ब्रुक को पांचवें नंबर पर रखा (वैसे हैरी ब्रुक पहले ही आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं और उन पर दो साल का बैन भी लगाया गया है)। ऐसे में आकाश का ब्रुक को पांचवें नंबर पर रखना चौंकाता है।
आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में छठे नंबर पर आशुतोष शर्मा को छठे नंबर पर रखा तो वहीं उन्होंने दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल को एकमात्र ऑलराउंडर के रूप में टीम मेंं जगह दी। उन्होंने अक्षर पटेल को 7वें नंबर पर रखा जबकि कुलदीप यादव को बतौर स्पिनर उन्होंने टीम में जगह दी। उन्होंने तेज गेंदबाज को रूप में अपनी इस प्लेइंग इलेवन में मुकेश कुमार, टी. नटराजन और मिचेल स्टार्क को शामिल किया। स्टार्क के आने से दिल्ली की तेज गेंदबाजी अटैक और मजबूत हुई है।
आपको बता दें कि इस बात दिल्ली टीम की कमान अक्षर पटेल को सौंपी गई है जबकि फाफ डुप्लेसिस को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। फॉफ को दिल्ली ने इस सीजन के लिए उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा था। वहीं फाफ को आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी, लेकिन हैरी ब्रुक के टीम में नहीं होने की वजह से वो डुप्लेसिस को अपनी अंतिम ग्यारह में जगह दे सकते थे।
आकाश चोपड़ा ने चुनी दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन
जैक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, हैरी ब्रुक, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, टी नटराजन, मिचेल स्टार्क और मुकेश कुमार।