इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को समर्पित एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का मशहूर डायलॉग, “चीते की चाल, बाज की नजर और बाजीराव की तलवार…” बैकग्राउंड में सुनाई देता है, जबकि विजुअल में केएल राहुल की दमदार बल्लेबाजी और चुस्त फील्डिंग की झलक दिखाई देती है। यह डायलॉग राहुल की मौजूदा फॉर्म और खेल के प्रति उनकी तीक्ष्णता को बखूबी दर्शाता है।

केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जा रहे हैं। इस सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई अहम पारियां खेली हैं, खासकर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नाबाद 57 रन की पारी, जिसने दिल्ली को आठ विकेट से जीत दिलाई। उनकी तकनीक, धैर्य और आक्रामकता ने उन्हें टीम का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बनाया है।

टूर्नामेंट की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 13 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें अपने बाकी बचे तीन मैचों- गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। राहुल की फॉर्म और कप्तान अक्षर पटेल की रणनीति दिल्ली के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।

यह वीडियो न केवल राहुल की प्रतिभा को सेलिब्रेट करता है, बल्कि फैंस में भी जोश भरता है। क्या दिल्ली इस बार खिताब जीत पाएगी? यह तो वक्त बताएगा, लेकिन राहुल की ‘बाजीराव’ वाली चमक निश्चित रूप से मैदान पर दिख रही है।

दूसरी तरफ मिचेल स्टार्क के टीम से न जुड़ने की खबर दिल्ली कैपिटल्स के लिए थोड़ी बुरी है, क्योंकि स्टार्क अपनी लय में दिखाई दे रहे थे और दिल्ली की तरफ से सर्वोच्च विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उनके न रहने पर बड़ी टीमों के खिलाफ रणनीति बनाना अक्षर पटेल के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण हो सकता है।