इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) शुरू होने में 2 हफ्ते से भी कम का समय है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अबतक कप्ताना का ऐलान नहीं किया है। भारत के प्रमुख ऑलराउंडर अक्षर पटेल और सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल दावेदार हैं। अक्षर रेस में आगे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी जल्द ही कप्तान का ऐलान करेगी। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने का इंतजार कर रही थी।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले दो मैचों के लिए विशाखापत्तनम के लिए उड़ान भरने से पहले दिल्ली में एक छोटा ट्रेनिंग-कम-सिमुलेशन कैंप लगाएगी। अक्षर, राहुल, कुलदीप यादव के अलावा साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स, ऑस्ट्रेलियाई जेक फ्रेजर मैकगर्क और मिचेल स्टार्क 17 और 18 मार्च को विशाखापत्तनम में एकत्रित होंगे।

राहुल पिता बनने वाले हैं

राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी प्रेगनेंट हैं। ऐसे में सीनियर खिलाड़ी नियत तारीख के आधार पर एक या दो मैच मिस कर सकता है। अक्षर का कैपिटल्स के साथ सातवां सीजन है। 31 वर्षीय ऑलराउंडर ने 150 आईपीएल मैच खेले हैं, लगभग 131 की स्ट्राइक रेट से 1653 रन बनाए हैं और 7.28 की इकॉनमी रेट से 123 विकेट लिए हैं। वह राहुल की तुलना में टीम का नेतृत्व करने की रेस में आगे दिखते हैं। राहुल पहली बार दिल्ली की टीम में खेलेंगे।

पंजाब और लखनऊ की कप्तानी कर चुके हैं राहुल

राहुल पिछले कुछ सालों से आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का नेतृत्व किया है। एलएसजी ने फ्रैंचाइजी में अपने कार्यकाल के दौरान दो बार प्लेऑफ में जगह बनाई। हालांकि, उनमें से एक सीजन के अधिकांश भाग में चोटिल रहे थे। 18 अप्रैल को 33 साल के होने वाले राहुल ने 134 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से 4683 रन बनाए हैं। उन्होंने 132 खेलों में 4 शतक भी लगाए हैं।

पावरप्ले में राहुल के स्ट्राइक रेट की आलोचना

पावरप्ले में राहुल के स्ट्राइक रेट की अक्सर आलोचना की जाती रही है, लेकिन राहुल का 2018 से 2024 के बीच शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने सात में से छह सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। एकमात्र सीजन वह 2023 में उन्होंने कम रन बनाए थे। चोटिल होने से पहले उन्होंने नौ मैचों में 274 रन बनाए थे। उन छह सीजन में से चार में उन्होंने 600 रन का आंकड़ा पार किया था। आईपीएल स्तर पर अक्षर को कप्तानी का अनुभव नहीं है। राहुल ने कुछ सालों तक कप्तानी की है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऐसी है कि किसी विदेशी को कप्तान बनाना बहुत मुश्किल है। दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका,6.25 करोड़ वाले खिलाड़ी का टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला; चुकाएगा भारी कीमत!