IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स टीम अक्षर पटेल की कप्तानी में आईपीएल 2025 में खिताबी जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अक्षर पटेल पहले बार इस सीजन में दिल्ली की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे जिन्हें ऋषभ पंत के बाद इस टीम का कप्तान बनाया गया था तो वहीं फाफ डुप्लेसिस को टीम का उप-कप्तान बनाया गया। दिल्ली की टीम काफी अच्छी दिख रही है जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का तालमेल दिख रहा है।
जैके ने 37 गेंदों पर लगाया शतक
इस टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क पर इस बार सबकी निगाहें टिकी रहने वाली है जो बेहद तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और अगर इस खिलाड़ी का दिन हो तो वो विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ सकते हैं। जैक ने इसकी एक झलक आईपीएल 2025 के शुरू होने से ठीक पहले दे भी दी जब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के प्रैक्टिस मैच के दौरान तूफानी बल्लेबाजी की और 39 गेंदों पर नाबाद 110 रन की पारी खेल दी। जैक ने अपनी पारी के दौरान 10 छक्के और 9 चौके लगाए और विरोधी टीमों को चेतावनी भी दे दी कि उन्हें हल्के में लेने की भूल ना करें। इस दौरान उन्होंने अपना शतक 37 गेंदोंं पर पूरा किया।
जैके ने दिल्ली के लिए खेलते हुए पिछले सीजन में 9 पारियों में 234.04 की स्ट्राइक रेट के साथ 330 रन बनाए थे और दौरान उन्होने 4 अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्हें इस सीजन के लिए दिल्ली ने 9 करोड़ रुपये में रिटेन किया था और वो इस सीजन में भी टीम के लिए ओपन करते हुए नजर आएंगे। जैक ने ये कमाल दिल्ली के दूसरे दूसरा इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच के दौरान किया और शतक लगाया। दिल्ली को इस सीजन का पहला मैच 24 मार्च को विजाग में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है। वैसे जैक की इस पारी से दिल्ली को जरूर राहत मिली होगी क्योंकि पिछले कुछ समय से वो इंटरनेशनल लेवल पर रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए थे।