IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला लीग मैच रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। इस मैच से पहले सीएसके के ऑलराउंडर सैम करन ने अपनी टीम के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया। करन के मुताबिक मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले धोनी देर रात तक बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 23 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।
धोनी देर रात तक करके हैं बैटिंग प्रैक्टिस
मुंबई के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर होने वाले इस मुकाबले से पहले सीएसके टीम के खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सैम करन जिनकी एक बार फिर से दो सीजन के बाद सीएसके टीम में वापसी हुई है उन्होंने खुलासा किया कि धोनी देर रात तक अपनी पावर हिटिंग पर काम कर रहे हैं जिससे की वो मैदान पर बड़े-बड़े शॉट्स लगा सकें।
करन ने स्काई क्रिकेट पर नासिर हुसैन से कहा कि एक रात मैं एमएस धोनी और जडेजा (रवींद्र जडेजा) के साथ रात 11:30 बजे बल्लेबाजी कर रहा था। मैं सोच रहा था दुनिया में ऐसा कहां होगा, लाइटें जल रही थीं और हम हर जगह गेंदें मार रहे थे। करन ने इस बातचीत के दौरान धोनी की करिश्माई व्यक्तित्व के बारे में बात की और बताया कि कैसे स्थानीय खिलाड़ी उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए मैदान में आते हैं।
करन ने कहा कि धोनी के प्रैक्टिस के दौरान सारे स्थानीय खिलाड़ी वहां बैठते हैं और वो बस एमएस को देखते हैं। ये सिर्फ उनकी व्यक्तित्व का कमाल है। उनके साथ बातचीत करना काफी आसान है और वो बड़े शांत नजर आते हैं। मैंने उन्हें कभी घबराते हुए नहीं देखा। आपको बता दें कि धोनी आईपीएल करियर के अंतिम दौर में हैं और पिछले कुछ साल से चोट से जूझने के बावजूद वो लगातार खेल रहे हैं।