चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में शामिल हैं जिसने पांच बार खिताब जीता है। मेगा ऑक्शन के बाद टीम में भी कई बदलाव हुए हैं। कई नए नाम जुड़े हैं वहीं कुछ पुराने भी फिर से टीम में शामिल हुए हैं। इस सीजन के लिए टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया। उन्होंने उस खिलाड़ी को टीम से बाहर रखा है जिसपर चेन्नई ने 10 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ और कॉनवे करें ओपनिंग
अंबाती रायुडू के मुताबिक टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र तीसरे नंबर उतरेंगे। रचिन ने बीते साल ही आईपीएल में डेब्यू किया है और इस समय शानदार फॉर्म में है।
चौथे नंबर के लिए तीन विकल्प
रायुडू के मुताबिक चौथे नंबर के लिए टीम के पास तीन विकल्प हैं। वह ऑलराउंडर राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर या फिर दीपक हूडा में किसी एक को मौका दे सकते हैं। वहीं शिवम दुबे को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरना चाहिए। वहीं इसके बाद रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी और सैम करन आएंगे।
नूर अहमद के लिए नहीं बनी टीम में जगह
टीम ने अनुभवी स्पिनर अश्विन को 9.75 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया है। यह खिलाड़ी नौवें नंबर आएगा। वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर मथीथा पतिराना और अंशु कंबोज दो विकल्प होंगे। राडुयू की प्लेइंग इलेवन में नूर अहमद के लिए कोई जगह नहीं है जिसपर टीम ने ऑक्शन में 10 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
आईपीएल 2025 के लिए सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन (अंबाती रायुडू के अनुसार): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवन कॉनवे, रचिन रविंद्र, दीपक हुडा/राहुल त्रिपाठी/विजय शंकर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), सैम करन, रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना।
आईपीएल 2025 के लिए सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन (अंबाती रायुडू के अनुसार): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवन कॉनवे, रचिन रविंद्र, दीपक हुडा/राहुल त्रिपाठी/विजय शंकर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), सैम करन, रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना।