चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 सीजन के दौरान ‘बेबी एबी’ डेवाल्ड ब्रेविस को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन करने के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया है। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से यह बयान ऑलराउंडर आर अश्विन के दावों के खंडन के तौर पर आया है। अश्विन ने कहा कि फ्रेंचाइजी साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर की सेवाएं प्राप्त करने के लिए निर्धारित कीमत से अधिक भुगतान करने के लिए तैयार थी।
अश्विन ने हाल ही में कहा था कि वह अपने फ्रैंचाइजी से ट्रेड होने के लिए तैयार हैं। 22 वर्षीय ब्रेविस ने इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। इसके बाद अश्विन ने खुलासा किया था कि आईपीएल 2025 सीजन के दौरान कई टीमों ने साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी से संपर्क किया था।
जब बेटे से बात करने के लिए तरस गए थे सचिन तेंदुलकर, अर्जुन को नहीं पसंद थी पिता की यह बात
अश्विन ने क्या कहा
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं आपको कुछ बताता हूं। ब्रेविस के बारे में। पिछले आईपीएल में सीएसके के लिए उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था। दरअसल, कुछ टीमें उनसे बात कर रही थीं। कुछ टीमों ने उनकी कीमत की वजह से उन्हें छोड़ दिया। जब उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया जाना था, तो उन्हें बेस प्राइस पर साइन किया जाना था। लेकिन होता यह है कि आप एजेंट से बात करते हैं और खिलाड़ी कहता है कि अगर आप मुझे कुछ अतिरिक्त रकम देंगे तो मैं आ आऊंगा।”
4 गेंदों पर लगातार 4 छक्के लगाकर बेबी एबी ने पूरा किया अर्धशतक, 203 की स्ट्राइक रेट से बनाए इतने रन
सीएसके का संयोजन मजबूत
अश्विन ने कहा, “ऐसा इसलिए होता है क्योंकि खिलाड़ी जानता है कि अगर उसे अगले सीजन में रिलीज किया गया तो उसे अच्छी रकम मिलेगी। इसलिए उनकी सोच थी कि अभी मुझे अच्छी रकम दो वरना अगले साल मैं ज्यादा पैसे लूंगा। और सीएसके उन्हें पैसे देने को तैयार थी इसलिए वह जुड़े। पिछले सीजन में सीएसके का संयोजन मजबूत हुआ। वह आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में 30 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी।”
गुरजपनीत की जगह ब्रेविस को जोड़ा
मौजूदा आईपीएल नियमों के अनुसार किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की अनुबंध राशि उस खिलाड़ी की राशि से अधिक नहीं हो सकती जिसकी वह रोस्टर में जगह लेगा। इस मामले में यह राशि 2.2 करोड़ रुपये थी क्योंकि सीएसके ने नीलामी में चुने गए गुरजपनीत सिंह की जगह ब्रेविस (जिनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये था) से संपर्क किया था।
आईपीएल के नियम और कायदे को ध्यान में रखा गया
ब्रेविस को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन करने को लेकर सफाई देते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने कहा, “चेन्नई सुपर किंग्स ने स्पष्ट करता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के दौरान रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में डेवाल्ड ब्रेविस के साइनिंग प्रॉसेस के दौरान फ्रेंचाइजी द्वारा कदम उठाने के दौरान आईपीएल के नियम और कायदे को ध्यान में रखा गया।”
ब्रेविस के आने से टीम में स्थिरता आई
आईपीएल 2024 की मेगा ऑक्शन में नजरअंदाज किए जाने के बाद ब्रेविस को सुपर किंग्स ने 18 अप्रैल 2025 को ठीक सीजन के मध्य में अचानक से अपने साथ जोड़ लिया। शुरुआती सात मैचों में सीएसके ने केवल दो मैच जीते, लेकिन बाद में ब्रेविस के आने से टीम में कुछ स्थिरता आई। 5 बार की चैंपियन फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा,”डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल प्लेयर रेगुलेशन 2025-27, विशेष रूप से ‘रिप्लेसमेंट प्लेयर्स’ के तहत क्लॉज 6.6 के अनुसार अनुबंधित किया गया था।”