आईपीएल 2025 की शुरुआत में कुछ ही समय बचा है। इस सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी 20 करोड़ से ज्यादा में बिके हैं या रिटेन हुए हैं। ऐसे ही खिलाड़ी हैं श्रेयस अय्यर। भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा। अय्यर ने बीते साल अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से काफी प्रभावित किया। अय्यर की नजर अब एक अच्छे आईपीएल सीजन पर होगी, लेकिन भारत के पूर्व गेंदबाज अश्विन को लगता है कि अय्यर की टेस्ट में एंट्री इससे नहीं होगी।
अश्विन से श्रेयस अय्यर की टेस्ट वापसी पर हुआ सवाल
अश्विन ने संन्यास से पहले ही अपना यूट्यूब चैनल खोला था जिसपर वह क्रिकेट को लेकर ही बात करते हैं। इस समय वह आईपीएल से जुड़ी वीडियो लेकर आ रहे हैं। पंजाब किंग्स के प्रीव्यू के दौरान अय्यर के आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने और भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने के बारे में सवाल पूछा गया।
आईपीएल से कैसे हो सकता है टेस्ट का सेलेक्शन
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ऐश की बात पर कहा, “मुझे एक बात बताइए: आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने से टेस्ट टीम में वापसी कैसे हो सकती है? अगर आपका आईपीएल अच्छा है तो आप टेस्ट में अपनी साख कैसे सुधार सकते हैं? अगर आप वनडे में अच्छा करते हैं तो कोई उस खिलाड़ी को टेस्ट में शामिल करने के बारे में लेख लिखता है। अगर कोई टेस्ट में अच्छा करता है तो लोग टी20 में वापसी के बारे में बात करना शुरू कर देते हैं। क्या यह सब गलत नहीं है? अगर आपका आईपीएल अच्छा है तो ही आपकी टी20 अंतरराष्ट्रीय साख में सुधार होना चाहिए।”