सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के करियर में 13 अप्रैल 2025 की रात बेहद खास साबित हुई और उन्हें हमेशा याद रहेगी। उन्होंने इस पारी में तूफानी शतक जमाया जो कि सालों तक फैंस को याद रहेगा। अपनी इस विस्फोटक पारी में उन्होंने छक्के-चौकों की लाइन लगाई। इसके बाद उन्होंने एक पर्ची लहराई जिस पर खास संदेश लिखा था। मैच के बाद अभिषेक और ट्रैविस हेड ने इस पारी को लेकर खास खुलासे किए।
चार दिन से बीमार थे अभिषेक
अभिषेक ने बताया कि इस मैच से पहले वह बुखार में थे। इस दौरान उन्हें भारतीय कप्तान से मदद मिली। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं चार दिन तक बीमार था। मुझे बुखार था। लेकिन मैं वास्तव में आभारी हूं कि मेरे आसपास युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव जैसे लोग हैं। वे लगातार फोन करते रहे, हालचाल पूछते रहे और उन्होंने मुझ पर विश्वास किया।”
अभिषेक पर था दिग्गजों को भरोसा
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि जब मैंने खुद पर थोड़ा संदेह करना शुरू किया, तो उन्होंने ऐसा नहीं किया। उनके जैसे लोगों का यह विश्वास बहुत मायने रखता है। जब कोई ऐसा व्यक्ति आप पर विश्वास करता है, तो आप फिर से खुद पर विश्वास करना शुरू कर देते हैं। मेरे लिए, यह सिर्फ उस एक पारी के बारे में था। मैं इसका इंतजार कर रहा था। और आज यह आ गया।”
छह दिन से अभिषेक के पास थी पर्ची
वहीं टीम के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड ने बताया कि अभिषेक ने जो पर्ची शतक के बाद लहराई वह काफी समय से उनके पास थी। इस पर्ची पर अभिषेक ने लिखा था कि ‘यह ऑरेंज आर्मी के लिए है।’ ऑरेंज आर्मी यानी सनराइजर्स हैदराबाद।
ट्रेविस हेड ने कहा, “यह नोट अभिषेक शर्मा की जेब में पिछले 6 मैचों से था। खुशी है कि यह आज रात बाहर आया। असाधारण रात; हमें इसकी ज़रूरत थी। हमने आधे रास्ते में ही अपना काम पूरा कर लिया था। हमने खुद को एक मौका दिया, शुरुआत में थोड़ा और धैर्य दिखाया।”
