इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 58 मैचों का आयोजन किया जा चुका है, लेकिन 59वें मुकाबले से ठीक पहले इस लीग को एक सप्ताह के लिए शुक्रवार यानी 9 मई को स्थगित कर दिया गया। इस लीग में अब तक एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिले तो वहीं कुछ मैच सुपर ओवर में भी पहुंचे। कुछ मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया तो कुछ मुकाबलों में टीमों एक या दो रन से भी जीत मिली। यानी हर तरह का फ्लेवर पीछे आयोजित किए गए मैचों में देखने को मिला।
इस सीजन के पिछले 58 मैचों में कई बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन के जरिए सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा तो इन मैचों में शतकों की संख्या सिर्फ 4 रही। हालांकि कई बल्लेबाज नाइनटीज के स्कोर पर आउट हुए और अपने शतक के बेहद करीब आकर उससे चूक गए। इस सीजन में शतक लगाने वाले जो 4 बल्लेबाज रहे उसमें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भी रहे तो वहीं अनकैप्ड प्लेयर प्रियांश आर्या ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई।
58 मैचों में इन 4 बल्लेबाजों ने लगाए शतक, अभिषेक के नाम सबसे बड़ी पारी
आईपीएल 2025 के पहले 58 मैचों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, इशान किशन, प्रियांश आर्या और वैभव सूर्यवंशी हैं। सनराइडर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा इस सीजन में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। अभिषेक शर्मा ने इस सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 गेंदों पर 141 रन की पारी खेली थी। अभिषेक ने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और 10 छक्के लगाए थे।
शतक लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में हैदराबाद के ही विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन हैं। इशान ने इस सीजन में ये कमाल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ की थी और उन्होंने 47 गेंदों पर 106 रन की पारी खेली थी और इस दौरान 11 चौके और 6 छक्के लगाए थे। इस सीजन में अनकैप्ड प्लेयर पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्या ने शतक लगाने का कमाल किया था और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने शतक लगाया था। प्रियांश ने 42 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली और इस दौरान 7 चौके और 9 छक्के लगाए थे। वहीं अनकैप्ड प्लेयर 14 साल के राजस्थान के वैभव ने भी इस सीजन में शतक लगाया और उन्होंने 38 गेंदों पर 101 रन की पारी 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से खेली।
