युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल का यह सीजन अच्छा नहीं जा रहा है। मंगलवार को उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को जीत तो मिली लेकिन उसमें उनका योगदान बहुत ज्यादा नहीं था। वह महज 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बावजूद जायसवाल के लिए मंगलवार की रात खास बन गई। उनका एक बेहद खास शख्स से मिलने का सपना पूरा हो गया।

राजस्थान ने आखिरी गेंद पर जीता मैच

जोस बटलर के नाबाद शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को केकेआर को मात दी। बटलर ने सुनील नारायण के पहले टी20 शतक पर पारी फेरा। राजस्थान की टीम इस जीत के साथ ही अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की। नाइट राइडर्स ने 224 रन का लक्ष्य दिया था जो राजस्थान ने आखिरी गेंद पर जाकर हासिल किया।

शाहरुख खान से मिले यशस्वी जायसवाल

मैच के सभी खिलाड़ी मैदान पर एक-दूसरे से मिल रहे थे। तभी जायसवाल ने केकेआर के खिलाड़ियों से कहा कि मुझे शाहरुख सर से मिलवाओ यार। वह दूर खड़े होकर शाहरुख खान को देख रहे थे। जायसवाल शाहरुख के बड़े फैन हैं। उनसे मिलना जायसवाल का सपना था। वह हिम्मत करके शाहरुख के पास गए। बॉलीवुड के किंग ने उन्हें गले से लगा लिया।

राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया वीडियो

इस मुलाकात की खुशी जायसवाल के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। उन्होंने शाहरुख खान के साथ हाथ मिलाया और दिल की बात भी कही। शाहरुख ने उन्हें दुआ भी दी और फिर दोनों से तस्वीर खिंचवाई। राजस्थान ने मुलाकात का वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘बस इतना सा ख्वाब है।’ फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

जायसवाल के लिए अच्छा नही रहा यह सीजन

जायसवाल ने इस सीजन में अब तक सात मैच खेले हैं। हालांकि वह किसी में भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने अब तक सबसे बड़ी पारी पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली जहां उन्होंने 39 रन बनाए। आरसीबी के खिलाफ वह खाता खोलने में नाकाम रहे। जायसवाल आईपीएल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में थे। हालांकि वह इस फॉर्म को आईपीएल में जारी रख सके। जोस बटलर के साथ वह अपनी टीम को मजबूत शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं।