रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के गेंदबाज यश दयाल को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में रिंकू सिंह ने पांच छक्के लगाए थे। तब यश, गुजरात टाइटंस (GT) का हिस्सा थे। इसके बाद उन्हें सेशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। इससे यश परेशान हो गए। उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्होंने यह बात तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से आरसीबी और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच सोमवार (25 मार्च) को खेले गए मैच के बाद इंटरव्यू में कही। पंजाब के खिलाफ यश ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन दिए और 1 विकेट लिया।
यश दयाल ने मोहम्मद सिराज से लेकर कहा, “मैच के बाद मैं जब गया वापस तो मुझे काफी प्रॉब्लम हुई। मेरे को ममा किया गया था कि सोशल मीडिया मत देखना। बट मैने देख लिया। हर्ट हुआ कि लोग क्या सोचते हैं। हम किस बैकग्राउंड से आते हैं और खेलते हैं। दो-तीन दिन में मेरी तबीयत खराब हो गई थी।” सिराज ने दयाल से पूछा कि उन्होंने इस झटके से निपटने के लिए क्या किया। यश ने जवाब दिया, “मैं जानता हूं कि मैं पहला व्यक्ति नहीं हूं, जिसने इस स्थिति का सामना किया है, इसलिए मैंने बाहरी शोर ध्यान देने के बजाय प्रॉसेस पर काम किया।”
रिंकू सिंह ने पांच छक्के जड़े
पिछले दो सीजन में गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे यश दयाल को पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने पांच छक्के लगाए। आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे। आखिरी ओवर में 29 रन कभी-कभार चेज होता है। उस ऐसा ही हुआ। रिंकू ने अपने उत्तर प्रदेश टीम के साथी को पांच छक्के लगाकर कोलकाता को अविश्वसनीय जीत दिला दी।
पिता से मिला सपोर्ट
इसके यश को परिवार से काफी सपोर्ट मिला। रिंकू के आखिरी छक्का लगाते ही यश के पिता चंद्रपाल ने टीवी बंद कर दिया था। थोड़ी देर में उन्हें पता चलाकि उनका बेटा रो रहा था। फिर पिता अपने बेटे को मदद करने आगे आए, जो ज्यादा बात नहीं करता और न ही इमोशन दिखाता है। उन्होंने यश से कहा, ” घबराना नहीं। क्रिकेट में ये कोई नई बात नहीं है। गेंदबाजों को मार पड़ती है। ऐसा बड़े-बड़े गेंदबाजों के साथ हुआ है। बस कड़ी मेहनत करें, देखें कि आपने कहां गलतियां कीं, लेकिन याद रखें कि क्रिकेट में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। मलिंगा और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे बड़े खिलाड़ी इस स्थिति से गुजर चुके हैं।”