पंजाब किंग्स की टीम की सीजन में तीसरी जीत की तलाश शनिवार को भी पूरी नहीं हुई। टीम को अपने घर पर राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में शिखर धवन निगल होने के कारण नहीं खेले थे। उनकी जगह सैम करन ने टीम की कमान संभाली जिसके बाद सवल खड़े हो गए।
सैम करन ने की थी कप्तानी
टॉस के समय जब शिखर धवन की जगह फैंस ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को देखा तो वह हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर फैंस ने सवाल किया कि आईपीएल के कप्तानों के फोटोशूट में मौजूद जितेश शर्मा को टीम की कप्तानी क्यों नहीं दी गई। टीम के हेड कोच संजय बांगड़ ने हार के बाद इसका कारण बताया।
जितेश शर्मा नहीं है पंजाब किंग्स के उप-कप्तान
उन्होंने कहा, ‘जितेश शर्मा टीम के उप-कप्तान नहीं थे। फैंस को लगा कि वह उप-कप्तान हैं क्योंकि वह टूर्नामेंट की शुरुआत में कप्तानों के सेमिनार में गए थे। हालांकि सैम करन ही हमेशा से टीम के उप-कप्तान हैं। उन्होंने पिछले साल भी टीम की कप्तानी की थी।’
प्री-सीजन फोटो शूट में क्यों नहीं गए करन
बांगड़ ने यहां यह भी बताया कि आखिर सैम करन प्री-सीजन फोटोशूट में क्यों नहीं गए। बांगड़ ने कहा, ‘करन यूके से देरी से आए थे। वह कुछ प्रैक्टिस सेशन चाहते थे। इसलिए हमने उसे चेन्नई नहीं भेजा। किसी खिलाड़ी का टीम का प्रतिनिधत्व करना जरूरी था। इसलिए हमने जितेश को भेजा। हमने कभी नहीं सोचा कि जितेश को उप-कप्तान बनाएंगे।’
एक हफ्ते के लिए टीम से बाहर हुए धवन
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन अगले एक हफ्ते के लिए टीम से बाहर है। उनके कंधे में निगल है। टीम के हेड कोच संजय बांगड़ ने बताया कि धवन की वापसी कुछ समय बाद होगी और तब तक सैम करन ही टीम के कप्तान होंगे।