आईपीएल 2024 में अब मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में पहुंचना संभव नहीं लग रहा है इस स्थिति में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि जब मुंबई की संभावना प्लेऑफ में पहुंचने की क्षीण हो चुकी है तो इस टीम को जसप्रीत बुमराह को आराम देना चाहिए क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने में एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। इस सीजन में मुंबई का निराश करने वाला प्रदर्शन जारी है और शुक्रवार को हार्दिक पांड्या की टीम को केकेआर ने 24 रन से हरा दिया। मुंबई की टीम इस मैच में 170 रन के आसान लक्ष्य का भी पीछा नहीं कर पाई।
जसप्रीत बुमराह को आराम देने की जरूरत
केकेआर ने शुक्रवार को मुंबई को वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल के बाद आईपीएल में हराया और इस टीम ने पिछले 11 मैचों में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं और आईपीएल 2024 से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। अब बुमराह को लेकर वसीम जाफर ने कप्तान हार्दिक पांड्या और मुंबई टीम मैनेजमेंट को सुझाव देते हुए कहा कि अब ये टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है ऐसे में जसप्रीत बुमराह को आराम दें क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है। उन्होंने कहा कि एक मैच के बाद अगर ये साफ हो जाता है कि मुंबई प्लेऑफ में नहीं पहुंच रही है तो बुमराह को आराम देना वास्तव में बेहतर होगा क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वो भारत के अहम गेंदबाज होंगे।
केकेआर के खिलाफ मुंबई को 24 रन से हार मिली, लेकिन इस मैच में बुमराह की गेंदबाजी देखने योग्य थी। उन्होंने 3.1 ओवर में 18 देकर 3 विकेट लिए। मुंबई ने पहले गेंदबाजी करते हुए केकेआर को 169 रन पर आउट कर दिया था, लेकिन इस टीम की खराब बल्लेबाजी की वजह से उन्हें हार मिली। सूर्यकुमार यादव ने ही टीम के लिए 56 रन की अच्छी पारी खेली जबकि अन्य सभी बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम रहे। वहीं दूसरी तरफ बुमराह फिलहाल आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और 11 मैचों में उन्होंने 17 विकेट लिए हैं और पर्पल कैप होल्डर भी हैं।