कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने कई बार कहा है कि वह विराट कोहली के फैन हैं। केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के दौरान जब वह कोहली से मिले तो दिलचस्प नजारा देखने को मिला। जहां कोहली रिंकू सिंह से नाराज थे तो वहीं रिंकू सिंह कोहली की कसम खा रहे थे। यह सबकुछ बल्ले के कारण हुआ।
रिंकू सिंह ने तोड़ा कोहली का बल्ला
दरअसल रिंकू सिंह विराट कोहली के बल्ले से खेल रहे थे। स्पिनर की गेंद पर रिंकू सिंह से गलती से कोहली का बल्ला टूट गया। विराट कोहली इस बात से हैरान नजर आए। उन्होंने कहा कि स्पिनर की गेंद बल्ला कैसे टूट गया।
रिंकू सिंह ने मांगी माफी
इसके बाद कोहली ने नाराजगी जाहिर करते हुए कि रिंकू पहले भी उनका बल्ला ले जा चुके हैं। कोहली ने कहा, ‘तू पहले भी बैट लेकर गया था। दो मैच में दो बैट, तेरी वजह से बाद में परेशानी होती है।’ इस पर केकेआर के बल्लेबाज थोड़ा निराश हो गया। उन्होंने कहा, ‘आपकी कसम भाई, अब नहीं करूंगा।’
शानदार लय में है विराट कोहली
विराट कोहली इस सीजन में कमाल के फॉर्म में हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए अब तक सात मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 361 रन निकले हैं। इस सीजन में उनका औसत 72.20 का है। उन्होंने अब तक एक शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं। हालांकि कोहली की टीम का हाल अच्छा नहीं है। उन्होंने अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें केवल एक में ही जीत मिली है। वह अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है।