IPL 2024: आईपीएल 2024 का पहला मैच आरसीबी (RCB) और सीएसके (CSK) के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा। चेन्नई में खेले जाने वाले इस मुकाबले में आरसीबी का प्रतिनिधित्व करने वाले विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी जो लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करेंगे।

कोहली ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ अपने बेटे के जन्म की वजह से टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था और फैंस उनके क्रिकेट एक्शन को लंबे समय से मिस कर रही है। कोहली के पास सीएसके के खिलाफ इस मैच में रन बनाने का शानदार मौका है और इस टीम के खिलाफ कोहली जैसे ही 15 रन बना लेंगे वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लेंगे।

सीएसके के खिलाफ 1000 रन पूरा करने के करीब विराट कोहली

विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक सीएसके के खिलाफ पिछले 16 सीजन में 31 मैच खेले हैं उनमें उन्होंने 985 रन बनाए हैं। विराट कोहली जैसे ही 15 रन बना लेंगे वह सीएसके के खिलाफ 1000 रन पूरे करने वाले आरसीबी के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। वैसे इस लीग में विराट कोहली से पहले सीएसके के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज शिखर धवन हैं। धवन ने सीएसके के खिलाफ पिछले 16 सीजन में 1057 रन बनाए हैं और कोहली इस लीग में ओवरऑल धवन के बाद सीएसके के खिलाफ 1000 रन का आंकड़ा छूने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।

आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज

शिखर धवन- 1057 रन
विराट कोहली- 985 रन
रोहित शर्मा- 791 रन

12,000 रन बनाने के भी करीब विराट कोहली

विराट कोहली सीएसके के खिलाफ 6 रन बनाते ही अपने टी20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरा कर लेंगे। कोहली ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में 376 मैच खेले हैं और इनमें उनके नाम पर 11,994 रन हैं। कोहली का टी20 प्रारूप में बेस्ट स्कोर 122 रन है। आईपीएल की बात करें तो विराट कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने अब तक खेले 237 मैचों में 7 शतक की मदद से 7,263 रन बनाए हैं।