इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए विराट कोहली ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 72 गेंदों में 113 रन बनाए। उनकी इस पारी की तारीफ से ज्यादा आलोचना हुई। स्ट्राइक रेट को लेकर खूब सवाल हुए।उन्होंने गेंदों के मामले में आईपीएल के इतिहास में सबसे धीमे शतक के मनीष पांडे के रिकॉर्ड की बराबरी की। इसके लिए उन्होंने 67 गेंदों का सामना किया।

हालांकि, कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा स्ट्राइक रेट की आलोचना कर रहे लोगों पर भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि यह एक लॉबी है जो “एजेंडा” चलाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने इंडिया न्यूज से कहा, “देखिए, यह एक लॉबी है जो एजेंडा चला रही है। वे सिर्फ एजेंडा आगे बढ़ा रहे हैं और प्रशंसक या सच्चे विश्लेषक के तौर पर हमें उनके एजेंडे की परवाह नहीं है। देखिये किंग तो किंग ही रहेगा। एक व्यक्ति जो क्रिकेट का ‘सी’ भी जानता है वह कभी भी ऐसी बकवास नहीं करेगा।”

राजकुमार शर्मा ने क्या कहा

राजकुमार शर्मा ने कहा, ” जो लोग यह बकवास कह रहे हैं, मुझे लगता है कि उन्हें मैच का संदर्भ नहीं पता, मैच की स्थिति क्या थी और टीम किस तरह संघर्ष कर रही थी। वे केवल खबरों में बने रहने के लिए बोलते हैं। जब भी आप किसी सामान्य खिलाड़ी के बारे में बोलते हैं तो वह आपको खबरों की सुर्खियों में नहीं लाता है, लेकिन अगर आप विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के बारे में बोलते हैं तो वह आपको खबरों की सुर्खियों में ला देता है।”

कोहली का प्रदर्शन

35 वर्षीय कोहली ने अब तक आरसीबी के लिए पांच मैचों में 146.33 की स्ट्राइक रेट और 105.33 की औसत से 316 रन बनाए हैं। ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ी अब तक सीजन में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। कोहली ने मौजूदा टूर्नामेंट में टीम के कुल रन में 36.36 प्रतिशत का योगदान दिया है।