रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लंबे इंतजार के बाद सीजन की दूसरी जीत हासिल हुई जो कि उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली। हैदराबाद की टीम को हार तो मिली लेकिन उसके ऑलराउंडर शहबाज अहमद के लिए यह मैच खास बन गया। उन्हें इस मैच के बाद बड़ी खुशखबरी मिली।

शहबाज अहमद ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

शहबाद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करके फैंस के साथ खुशी का कारण साझा किया। उन्होंने जो तस्वीर शेयर की उसमें उन्होंने एक बल्ला पकड़ा हुआ है। बल्ले के निचले हिस्से पर विराट कोहली लिखा हुआ है।

शहबाज को मिला विराट कोहली का बल्ला

शहबाज ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘मिल गया’। शहबाज को स्टार बल्लेबाज विकाट कोहली से उनका बल्ला मिला। यही कारण है वह बहुत खुश थे। इस सीजन में विराट कोहली के बल्ले चर्चा का कारण बन गए हैं। हर कोई स्टार बल्लेबाज से उनका बैट चाहता है लेकिन सभी को इस खास तोहफा नहीं मिल पाता है।

रिंकू सिंह ने भी मांगा था बल्ला

शहबाज अहमद से पहले विराट कोहली का बल्ला रिंकू सिंह के कारण चर्चा आया था। कोलकाता नाइट राइडर्स के अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया जिसमें रिंकू सिंह विराट कोहली से बात कर रहे थे। रिंकू ने बताया कि उनसे विराट कोहली का बल्ला टूट गया। वह फिर से कोहली से बल्ला मांगते हैं लेकिन स्टार खिलाड़ी मना कर देता है। कोहली ने कहा कि हर मैच के बाद वह इस तरह बल्ले नहीं दे सकते। वह ऐसा करेंगे तो फिर उनके पास बल्ले बचेंगे ही नहीं।

रिंकू सिंह की भी इच्छा पूरी हो गई

लेफ्ट-हैंडर रिंकू की इच्छा पूरी हो गई। केकेआर और आसीबी के बीच खेले गए मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफिशल सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्हें विराट कोहली ने उन्हें फिर से नया बल्ला दे दिया है।