2000 के दशक में डब्ल्यूडबल्यूई (WWE) का अलग ही क्रेज था। केन,अंडरटेकर, द रॉक और बिग शो जैसे रेसलर्स की अलग ही दीवानगी थी। तब बच्चों के बीच इसका प्लेइंग कार्ड भी काफी मशहूर था। डब्ल्यूडबल्यूई में एक्शन तो देखने को मिलता ही था। इसके साथ रेसलर्स को लेकर अफवाहें भी काफी चलती थीं। इनमें से सबसे प्रसिद्ध अफवाह अंडटेकर के मरकर जिंदा होने को लेकर थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर भी डब्ल्यूडबल्यूई के फैन हैं और उन्हें भी लगता था कि अंडरटेकर 7 बार मरकर जिंदा हुआ है। इस खिलाड़ी ने केकेआर के पॉडकास्ट पर साइर भरुचा और कोच चद्रकांत पंड़ित के सामने डब्ल्यूडबल्यूई को लेकर रोचक खुलासे किए। उन्होंने बताया कि वह बेल्ट भी रखते हैं। कोई इसे फेक बताता है तो उन्हें यह बात पसंद नहीं आती। उन्होंने ‘चोक स्लेम’ स्टंट करके भी दिखाया।

मैं जानता हूं कि यह फेक है

चोकस्लैम में एक रेसलर अपने प्रतिद्वंदी को गर्द पकड़कर उठाता और पटक देता है। वेंकटेश अय्यर ने डब्ल्यूडबल्यूई को लेकर कहा, ” मुझे इसकी स्टोरीलाइन पसंद है और जब कोई कहता है कि यह फेक है तो मुझे यह पसंद नहीं है। मैं जानता हूं कि यह फेक है। मैंने इसे तब देखना शुरू किया जब सोशल मीडिया नहीं था। तो मुझे लगता था कि स्क्रीन पर दिखाए गए किरदार सच्चे होते हैं। लंबे समय तक मैं मानता रहा कि अंडरटेकर 7 बार मरकर जिंदा हुआ है। जब तक मुझे एहसास हुआ कि यह सच नहीं है, तब तक मैं इसका प्रशंसक बन चुका था। मैं उससे बाहर नहीं आ सका।”

खली से मिले थे अय्यर

डब्ल्यूडब्ल्यूई के लेकर वेंकटेश अय्यर का प्रेम हर कोई जानता है। हैदराबाद में एक मेगा इवेंट में उनकी मुलाकात डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार ग्रेट खली से हुई थी। भारतीय ऑलराउंडर अय्यर की डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार्स के साथ बातचीत की तस्वीरें और वीडियो पिछले साल सोशल मीडिया पर सामने आए थे।