आईपीएल 2024 में लगातार दो मुकाबले गंवा चुकी मुंबई इंडियंस के लिए एक और बुरी खबर है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव कुछ और मैचों के लिए टीम से बाहर रहने वाले हैं। सूर्यकुमार को पिछले फिटनेस टेस्ट में एनसीए से सर्टिफिकेट नहीं मिला था जिसके कारण वह मुंबई इंडियंस के लिए सीजन के पहले दो मैच नहीं खेले।स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद से सूर्यकुमार क्रिकेट से दूर हैं और बीसीसीआई उनकी वापसी के लिए प्लान तैयार किया हुआ है।
सूर्यकुमार यादव जल्द करेंगे वापसी
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘सूर्या (सूर्यकुमार) काफी अच्छी प्रगति कर रहा है और काफी जल्द मुंबई इंडियन्स की ओर से वापसी करेगा। शुरुआती दो मैच में नहीं खेल पाने के बाद हालांकि उसे कुछ और मुकाबलों से बाहर रहना पड़ सकता है।’ सूर्यकुमार की वापसी कब तक होगी यह भी अभी तय नहीं है।
बीसीसीआई नहीं लेना चाहता कोई जोखिम
मुंबई इंडियन्स को सूर्यकुमार की कमी खल रही है लेकिन बीसीसीआई इस आक्रामक बल्लेबाज की फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता क्योंकि जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में उनके बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है। सूत्र ने कहा, ‘‘बीसीसीआई के लिए मुख्य चिंता यह है कि वह टी20 विश्व कप में खेलने की राह पर हैं या नहीं और वह इस स्थिति में है।’’
सूर्यकुमार को मिस कर रही है मुंबई इंडियंस
मुंबई के युवा बल्लेबाड तिलक वर्मा ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक लगाकर सूर्यकुमार की नकल की थी। उन्होंने बाद में बताया कि वह खास सेलिब्रेशन सूर्यकुमार यादव के लिए था। पूरी टीम सूर्य को काफी मिस कर रही है। बीते कई सीजन से सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 171.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। सूर्यकुमार ने भारत के लिए 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में चार शतक की मदद से 2141 रन बनाए हैं।