आईपीएल 2024 में 50 मैच खेले जा चुके हैं और अब तक खेले गए इन मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन हैं। टी नटराजन ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप भी अपने नाम कर रखा है, लेकिन इस गेंदबाज के तगड़े प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई और इससे पूर्व कंगारू ऑलराउंडर शेन वॉटसन काफी हैरान हैं।
8 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं टी नटराजन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में टी नटराजन के लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें आगामी 2024 टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम में जगह मिलनी चाहिए थी। वॉटसन ने खुलासा किया कि वह विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में नटराजन के शामिल नहीं किए जाने से काफी हैरान थे और उन्होंने ये भी बताया कि उनके होने से भारतीय गेंदबाजी किस तरह से और ज्यादा घातक हो सकती थी। 33 साल के नटराज ने इस सीजन में अब तक 8 मैचों में सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए हैं।
शेन वॉटसन ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि नटराजन जिस तरह से यॉर्कर गेंद डालते हैं साथ ही वो अपनी गति में जिस तरह से बदलाव करते हैं वो कमाल का है। उन्होंने कहा कि आईपीएल के इस सीजन में नटराजन लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और गेंदबाजी में अपनी निरंतरता के बाद भी उन्हें भारतीय टी20 टीम में जगह नहीं मिली ये हैरान करने वाला है।
उन्होंने कहा कि नटराजन की खास बात ये है कि जब विरोधी बल्लेबाज मजबूती के साथ बल्लेबाजी करते हैं उस वक्त वो विकेट निकालते हैं। उनके और बुमराह के टीम में होने से भारतीय गेंदबाजी और खतरनाक हो जाती। जब वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं उस वक्त भारतीय और वर्ल्ड क्रिकेट में हर कोई वास्तव में खुश होता है। आपको बता दें कि आईपीएल के 50 मैचों के बाद नटराजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और उनका बेस्ट स्कोर इस सीजन में अब तक का 19 रन देकर 4 विकेट रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।