इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) से पहले शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस (GT) के बाद संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) को बड़ा झटका लगा है। यह पहले ही साफ हो गया था कि दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस आईपीएल सीजन में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार,12 मार्च को इसकी आधिकारीक पुष्टि कर दी। साथ ही राजस्थान रॉयल्स को झटके वाली खबर दी। चोट के कारण तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा लगातार दूसरे सीजन नहीं खेल पाएंगे। राजस्थान रॉयल्स ने 2022 में मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हें 10 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था।
बीसीसीआई ने प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर प्रेस रिलीज में कहा, “23 फरवरी, 2024 को तेज गेंदबाज के बाएं क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी हुई। वर्तमान में बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। वह जल्द ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब शुरू करेंगे। वह आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।”
प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल 2022 में किया था शानदार प्रदर्शन
प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 17 मैचों में 19 विकेट लिए थे। प्रसिद्ध चोट के कारण आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाए थे। रॉयल्स ने आईपीएल 2023 में प्रसिद्ध की जगह अनुभवी संदीप शर्मा को टीम में शामिल किया था। उन्होंने 12 मैच में 8.61 की इकॉनमी और 39.60 की औसत से 10 विकेट लिए।
मोहम्मद शमी को लेकर क्या है अपडेट
बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को लेकर कहा, ” तेज गेंदबाज की दाहिनी एड़ी की 26 फरवरी, 2024 को सफल सर्जरी की गई। फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और वह आईपीएल 2024 से बाहर हैं।” शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद से वह क्रिकेट नहीं खेले हैं। लंदन में उनकी सर्जरी हुई है।