वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन की शुरुआत से एक दिन पहले गुरुवार, 22 फरवरी को इंडियन प्रीमियल लीग 2024 (IPL 2024) के शेड्यूल की घोषणा होगी। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग का आयोजन पूरी तरह से भारत में ही कराने को तैयार है। आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल पहले ही जानकारी दे चुके हैं कि आम चुनावों के बाद भी आईपीएल भारत में ही होगा। 22 मार्च से इसकी शुरुआत होगी। पहला मैच पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच देखने को मिल सकती है। ऐसा हुआ तो शुभमन गिल बतौर कप्तान पहला मैच दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ खेलेंगे। अभी पहले 15 दिन के कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है। ध्यान रहे कि 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान आईपीएल पूरी तरह बाहर आयोजित किया गया था। 2014 में कुछ मैच बाहर हुए थे। 2019 में इसका आयोजन पूरी तरह से भारत में हुआ था।
आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा से पहले जान लेते हैं स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स
आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा कब होगी?
आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा, गुरुवार 22 फरवरी 2024 को की जाएगी।
आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा कितने बजे की जाएगी?
आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे की जाएगी। प्री-शो शाम 4:00 से 4:30 बजे के बीच शुरू होने की उम्मीद है।
IPL 2024: 22 मार्च से शुरू होगा आईपीएल का 17वां सीजन, आम चुनाव के बीच देश में ही होंगे मैच
आईपीएल 2024 शेड्यूल की घोषणा कहां होगी?
आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा वर्चुअली की जाएगी।
आईपीएल 2024 शेड्यूल की घोषणा का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
आईपीएल 2024 शेड्यूल की घोषणा का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।
आईपीएल 2024 शेड्यूल की घोषणा की लाइव स्ट्रीम कहां देख सकते हैं?
आईपीएल 2024 शेड्यूल की घोषणा की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।