इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)का शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जारी होगा। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI)चुनाव की तारीख का इंतजार कर रहा है। इसके बाद शेड्यूल पर कोई फैसला लेगा। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को सूचित किया है कि मार्च के तीसरे सप्ताह से मई के तीसरे सप्ताह तक आईपीएल का आयोजन हो सकता है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार चुनाव के दौरान भारत में मैच कराने पर लॉजिस्टिकल और ऑपरेशनल शिफ्ट को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सवाल है कि क्या आईपीएल का आयोजन विदेश में होगा? रिपोर्ट के अनुसार पूरा टूर्नामेंट नहीं, लेकिन कुछ हिस्सा बाहर आयोजित हो सकता है। हालांकि, 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान पूरा टूर्नामेंट भारत में आयोजित हुआ था।

कोरोना महामारी के दौरान आईपीएल का आयोजन विदेश में हो चुका है

कोरोना महामारी के दौरान आईपीएल का आयोजन विदेश में हो चुका है। 2020 में पूरा टूर्नामेंट यूएई में आयोजित हुआ था। 2021 में कुछ मैच भारत में हुए थे। फिर कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के संक्रमित होने से टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा। बाकी मैचों का आयोजन यूएई में हुआ था। 2022 में आईपीएल भारत लौटा। 2023 में यह पहले की तरह होम और अवे फॉर्मेट में खेला गया।

लोकसभा चुनाव के दौरान विदेश में हो चुका है आईपीएल का आयोजन

लोकसभा चुनाव के कारण पहले भी इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन विदेश में हो चुका है। आईपीएल 2009 का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ था। वहीं 2014 में कुछ मैच यूएई में हुए थे। 2019 में पूरा टूर्नामेंट भारत में खेला गया था। आईपीएल का आयोजन देश में हो पाएगा या नहीं यह सरकार पर भी निर्भर करता है। अगर सुरक्षा मुहैया कराने से मना कर दिया जाए तो आयोजन को लेकर दिक्कत हो सकती है। सुरक्षा मुद्दों के कारण हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप के शेड्यूल में भी कुछ बदलाव हुआ था।