आईपीएल 2024 के 27वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से हुआ। शनिवार को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को 3 विकेट से हरा दिया था। इस मैच में राजस्थान को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर हासिल कर लिया। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की यह 6 मैचों में 5वीं जीत थी। इस जीत के साथ ही राजस्थान ने अंक तालिका में टॉप भी कर लिया। वहीं पंजाब किंग्स की यह छठे मैच में चौथी हार थी।
संजू ने कही बड़ी बात
मैच खत्म होने के बाद संजू सैमसन को ग्राउंड पर पंजाब और राजस्थान के खिलाड़ियों के ग्रुप में एक बड़ी बात कहते हुए देखा गया। दरअसल, पंजाब किंग्स ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में संजू दोनों टीम के खिलाड़ियों के ग्रुप में कह रहे हैं कि CSK और MI के मैच के बाद हमारा मैच ही सबसे ज्यादा देखा जाता है। संजू ने यह बात जिस ग्रुप में कही वहां युजवेंद्र चहल, प्रभसिमरन सिंह, संदीप शर्मा, जितेश शर्मा और हरप्रीत बराड़ बैठे थे। यह सभी राजस्थान और पंजाब के बीच हुए क्लोज मैचों का ही जिक्र कर रहे थे।
क्या कहा संजू ने?
वीडियो में यह सभी खिलाड़ी पंजाब और राजस्थान के बीच होने वाले क्लोज मैचों के बारे में बात कर रहे थे तभी संजू वहां आते हैं तो संजू के आते ही चहल उनसे बोलते हैं कि भाई ये क्या चल रहा है हर साल कभी 2 रन से जीतते हैं तो कभी 1 रन से जीतते हैं। तभी संजू सैमसन कहते हैं- CSK और MI के बाद अपनी ही व्यूरशिप है भाई।