मुंबई इंडियंस की टीम बीते कुछ महीनों से काफी चर्चा में हैं। ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को ट्रेड करके टीम में शामिल किया। इसके बाद रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को कप्तानी भी दे दी गई। इस बीच जसप्रीत बुमराह और टीम के बीच कलह भी चर्चा का कारण बनी।
हार्दिक पंड्या की वापसी के बाद जसप्रीत बुमराह ने वफादारी को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था जिससे विवाद खड़ा हो गया था। ऐसा कहा गया कि बुमराह हार्दिक के टीम में आने से खुश नहीं है। हालांकि जसप्रीत बुमराह अब भी टीम का हिस्सा हैं। टीम के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि मुंबई इंडियंस एक समय पर जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर चाहती थी।
IPL में अच्छी नहीं थी जसप्रीत बुमराह की शुरुआत
जियोसिनेमा से बात करते हुए पार्थिव पटेल ने कहा कि जसप्रीत बुमराह को जब टीम से बाहर करने के बारे बात की जा रही थी तब तत्कालीन कप्तान रोहित शर्मा ने इस तेद गेंदबाज की जगह बचाई थी। जसप्रीत बुमराह साल 2013 में मुंबई इंडियंस से जुड़े थे। शुरुआत में वह बहुत प्रभावी साबित नहीं हुए थे। 2013 में बुमराह ने तीन विकेट लिए, 2014 में उन्होंने 5 विकेट लिए। 2015 के चार मैचों में उन्होंने तीन विकेट झटके।
रोहित शर्मा ने बचाई थी बुमराह की जगह
पार्थिव पटेल ने कहा, ‘2015 में बुमराह टीम में नए थे। उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था और इसी कारण टीम उन्हें बाहर निकालना चाहती थी। रोहित शर्मा ने बुमराह पर भरोसा दिखाया और उन्हें टीम में रखने का फैसला किया। इसके अगले सीजन में हमने इसका परिणाम भी देखा।’ जसप्रीत बुमराह ने 2016 में 14 मैच खेले थे और 15 विकेट हासिल किए।
बुमराह अब तक आईपीएल में 120 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 145 विकेट हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2020 में रहा जब उन्होंने 15 मैचों में 27 विकेट झटके।