IPL 2024: आईपीएल 2024 के 9वें लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 12 रन से हरा दिया था और इस मैच में जिस खिलाड़ी ने पूरी तरह से महफिल लूट ली थी वह संजू सैमसन की टीम के मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज रियान पराग थे। वो रियान पराग ही थी जिनकी ताबड़तोड़ पारी के दम पर राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन का स्कोर बनाया।
रियान ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 6 छ्क्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली। रियान को इस तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। रियान पराग के टी20 क्रिकेट करियर का यह 100वां मैच थे और उन्होंने इस मैच में एक खास उपलब्धि अपने नाम करते हुए अपने कप्तान यानी राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया।
रियान पराग ने तोड़ा संजू सैमसन का खास रिकॉर्ड
रियान पराग आईपीएल 2024 से पहले घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे और वहां पर उन्होंने जमकर रन बनाए थे। पराग की वो मेहनत दिल्ली के खिलाफ साफ तौर पर नजर आई और उन्होंने आईपीएल करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया साथ ही साथ ये टी20 में साथ ही आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर भी रहा। रियान ने मैच के बाद बताया कि इस मुकाबले से तीन दिन पहले वह चोट से जूझ रहे थे और पेन किलर ले रहे थे, लेकिन ठीक होकर वापसी करने के बाद उन्होंने जिस तरह की पारी खेली उससे उन्हें बहुत ही संतोष मिला।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रियान ने जो मैच खेला था वह उनके टी20 क्रिकेट करियर का 100वां मुकाबला रहा। रियान पराग अब भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में 100 मैच खेलने वाले प्लेयर बने और उन्होंने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रियान से पहले भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी संजू सैमसन थे जिन्होंने यह कमाल 22 साल 157 दिन की उम्र में किया था, लेकिन रियान ने अपना 100वां टी20 मैच 22 साल 139 दिन की उम्र में खेला और उन्हें पीछे छोड़ दिया।
भारत के लिए सबसे कम उम्र में 100 टी20 मैच खेलने वाले प्लेयर्स
रियान पराग- 22 साल 139 दिन
संजू सैमसन- 22 साल 157 दिन
वॉशिंगटन सुंदर- 22 साल 181 दिन
इशान किशन- 22 साल 273 दिन
ऋषभ पंत- 22 साल 361 दिन