आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत की वापसी पर मुहर लगती दिख रही है। पिछले कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार ये दावा किया जा रहा है कि पंत आईपीएल के अगले संस्करण में जरूर खेलेंगे और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। हालांकि उनके विकेटकीपिंग करने पर संशय है। उसके लिए एनसीए से मंजूरी मिलेगी। उसके बाद ही पंत विकेटकीपिंग कर पाएंगे, लेकिन इस बीच खबर है कि ऋषभ आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टेबल पर भी दिख सकते हैं।

डीसी की टेबल पर नजर आ सकते हैं पंत

स्पोर्ट्सतक की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत नीलामी के दिन फ्रेंचाइजी की टेबल पर नजर आ सकते हैं। पंत के साथ हेड कोच रिकी पोंटिंग और टीम डायरेक्टर सौरव गांगुली भी अन्य सदस्यों के साथ होंगे। बता दें कि नीलामी में दिल्ली की टीम को 11 खिलाड़ियों की तलाश होगी, लेकिन फ्रेंचाइजी कम से कम 9 स्लॉट तो भरना ही चाहेगी। दिल्ली ने 11 प्लेयर्स को रिलीज किया है।

ऑक्शन में पंत की मौजूदगी काफी अहम

आमतौर पर ऑक्शन के समय किसी भी टीम का कप्तान टेबल पर नजर नहीं आता है, लेकिन पंत की मौजूदगी इसलिए अहम हो सकती है क्योंकि टीम से कई अहम खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है। ऐसे में उनकी जगह बेहतर विकल्प चुनना सबसे बड़ी चुनौती होगी। डीसी के पास अभी 28.95 करोड़ का पर्स बाकि है। इसमें फ्रेंचाइजी को तेज गेंदबाज, मध्य क्रम और निचले क्रम में बल्लेबाज खरीदने हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से पंत की वापसी अहम

बता दें कि क्रिकबज की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया था कि ऋषभ पंत आईपीएल के अगले संस्करण में बतौर कप्तान ही खेलते हुए दिखेंगे। हालांकि उनके विकेटकीपिंग करने पर फैसला आने वाले कुछ महीनों में लिया जाएगा। अभी ऋषभ बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। ऋषभ की वापसी आईपीएल के ठीक बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भी काफी अहम होगी।