IPL 2024: ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और उन्होंने पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला। इस मैच में पंत की टीम को 4 विकेट से हार मिली और दिल्ली की शुरुआत इस सीजन में अच्छी नहीं रही। पंजाब के खिलाफ ऋषभ पंत का बल्ला भी नहीं चल पाया था और उन्होंने 13 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 18 रन की पारी खेली थी।

हालांकि पंत ने जिस परिस्थिति से जूझते हुए फिर से मैदान पर वापसी की वह काबिले तारीफ है। पंत ने बेशक सीजन का पहला मैच गंवा दिया, लेकिन इस मैच में उन्होंने विकेट के पीछे दो शिकार किए। उन्होंने विरोधी टीम के एक खिलाड़ी को कैच आउट किया तो एक खिलाड़ी को स्टंप आउट कर पवेलियन भेजा।

ऋषभ पंत ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा

ऋषभ पंत ने आईपीएल में अपना डेब्यू साल 2016 में किया था और अब उनके डेब्यू के बाद से इस लीग में सबसे ज्यादा स्टंप करने के मामले में वह धोनी से आगे निकल गए। साल 2016 यानी पंत की डेब्यू से अब तक धोनी ने इस लीग में कुल 18 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है, लेकिन पंजाब के बल्लेबाज जितेश शर्मा को पंत ने कुलदीप यादव की गेंद पर जैसे ही स्टंप आउट किया वह धोनी से आगे निकल गए। यह आईपीएल में पंत का 19वां स्टंप था और वह धोनी को पीछे छोड़ने में सफल रहे।

आईपीएल में सबसे ज्यादा स्टंपिंग (पंत के डेब्यू के बाद से)

19 – ऋषभ पंत<br>18 – एमएस धोनी
14 – क्विंटन डी कॉक
13 – संजू सैमसन
11- दिनेश कार्तिक

ऋषभ पंत का आईपीएल करियर

ऋषभ पंत ने अब तक आईपीएल में 99 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 147.90 की स्ट्राइक रेट के साथ 2856 रन बनाए हैं। पंत ने इस लीग में अब तक एक शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं जबकि उनके नाम पर 262 चौके और 129 छक्के हैं। विकेटकीपिंग की बात करें तो पंत ने 99 मैचों में विकेट के पीछे कुल 84 शिकार किए हैं और इनमें उन्होंने 65 बल्लेबाजों को कैच आउट किया है जबकि 19 बैट्समैन को स्टंप आउट किया है।