SRH,PBKS IPL 2024 Retained Players List: आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद बदले अंदाज में दिखाई देंगी। नए सीजन के ऑक्शन से सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। हालांकि ट्रेडिंग विंडो ऑक्शन तक खुली रहेगी।

पंजाब किंग्स ने 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के लिए पांच और सनराइजर्स हैदराबाद ने छह खिलाड़ियों को रिलीज किया। दोनों टीमें पिछले साल प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही थीं। टीमें में बड़े बदलावों के साथ वह परिणाम में भी बदलाव चाहेंगी।

भानुका राजपक्षे को किया रिलीज

पंजाब किंग्स ने इस बार पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिसमें एक ही विदेशी खिलाड़ी है। श्रीलंका के भानुका राजपक्षे को इस बार रिलीज किया गया है। टीम के मुताबिक इस सीजन के लिए उनकी टीम में जगह नहीं बन रही थी। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे शाहरुख खान, राज अंगद बावा, बलतेज ढांढा और मोहित राठी को टीम से बाहर किया गया है।

रिटेनरिलीज
शिखर धवनभानुका राजपक्षे
जॉनी बेयरस्टोशाहरुख खान
जितेश शर्माराज अंगद बावा
प्रभसिमरन सिंहमोहित राठी
मैथ्यू शॉटबलतेज ढांढा
हरप्रीत भाटिया
अर्थव टाइडे
ऋषि धवन
सैम करन
सिकंदर रजा
लियम लिविंगस्टन
गुरनूर सिंह
शिवम सिंह
राहुल चाहर
अर्शदीप सिंह
हरप्रीत बरार
विघार्थ कावेरप्पा
कागिसो रबाडा और नैथन इलिस

हैदराबाद ने बड़े नामों को किया रिलीज

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बार दो विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक, आदिल रशीद और वेस्टइंडीज के अकील हुसैन को रिलीज किया है। इसके अलावा कार्तिक त्यागी को भी टीम से अलग किया गया है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है उनपर बड़ी बोली लगाई जाएगी। वहीं विवरांत शर्मा को भी रिलीज किया गया है। हैदराबाद ने मयंक डागर को आरसीबी को देकर शहबाज अहमद को ट्रेड किया है।

रिटेनरिलीजट्रेड
अब्दुल सामदहैरी ब्रूकशहबाज अहमद (आरसीबी से सनराइजर्स हैदराबाद आए)
मयंक डागर (सनराइजर्स हैदराबाद से आरसीबी)
ऐडन मार्करमसमर्थ व्यास
राहुल त्रिपाठीकार्तिक त्यागी
ग्लेन फिलिप्सविवरांत शर्मा
हेनरिक क्लासेनअकील हुसैन
मयंक अग्रवालविवरांत शर्मा
अमोलप्रीत सिंहआदिल रशीद
उपेंद्र यादव
नितीश रेड्डी
अभिषेक शर्मा
मार्को यानसेन
वॉशिंगटन सुंदर
सनवीर सिंह
भुवनेश्वर कुमार
मयंक मार्कंडे
उमरान मलिक
टी नटराजन
फजहक फारूकी