RR, LSG Capitals IPL 2024 Retained Players List: आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले रविवार को सभी टीमों ने अपनी रिलीज और रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। राजस्थान रॉयल्स ने इस साल ऑक्शन से पहले नौ खिलाड़ियों को रिलीज किया जबकि 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

रॉयल्स ने छह खिलाड़ियों को किया रिलीज

राजस्थान रॉयल्स ने इस साल तीन विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया है। जो रूट ने इस साल आईपीएल न खेलने का फैसला किया था। उनके अलावा कैरिबियाई ऑलराउंडर जेसन होल्डर और ओबेड मैकॉय को भी रिलीज किया गया। रिलीज हुए खिलाड़ियों में अब्दुल बासित, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एम अश्विन, केसी करियप्पा और केएम आसिफ का नाम भी शामिल है।

देवदत्त पडिक्कल को ट्रेड करना मुश्किल फैसला

टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ने कुमार संगाकारा ने कहा, ‘इन खिलाड़ियों को रिलीज करके खुश नहीं है लेकिन टीम के लिए यह जरूरी थी। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऑक्शन के दौरान टीम का हिस्सा बन सकते हैं। हमने देवदत्त पडिक्कल को भी ट्रेड किया। उन्हें भी छोड़ने का फैसला आसान नहीं था।’

रिटेनरिलीजट्रेड
संजू सैमसनजो रूटआवेश खान (लखनऊ सुपर जायंट्स से राजस्थान)
जोस बटलरअब्दुल बासितदेवदत्त पडिकक्ल (राजस्थान से लखनऊ सुपर जायंट्स)
शिमरोन हेटमायरआकाश वशिष्ठ
यशस्वी जायसवालकुलदीप यादव
ध्रुव जुरेलएम अश्विन
रियान परागकेसी करियप्पा
डोनोवन फेरेरिराकेएम आसिफ
कुनाल राठौड़
रविचंद्रन अश्विन
कुलदीप सेन
नवदीप सैनी
प्रसिद्ध कृष्णा
संदीप शर्मा
ट्रेंट बोल्ट
युजवेंद्र चहल
एडम जम्पा

लखनऊ ने 8 खिलाड़ियों को किया रिलीज

लखनऊ ने इस साल 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिसमें एक विदेशी नाम शामिल है। डैनियाल सैम्स के अलावा एसएलजी ने जयदेव उनादकट को भी बाहर का रास्ता दिखाया है। लखनऊ ने 41 साल के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा को रिटेन किया है। वहीं देवदत्त पडिक्कल ट्रेड होने के बाद इस टीम में शामिल हुए हैं।

रिटेनरिलीजट्रेड
केएल राहुलजयदेव उनादकटदेवदत्त पडिक्कल (राजस्थान रॉयल्स से लखनऊ)
क्विंटन डिकॉकडैनियाल सैम्स
निकोलस पूरनमनन वोहरा
आयूष बड़ोनीस्वपनिल सिंह
कायल मायर्सकरन शर्मा
मार्कस स्टोइनिसअर्पित गुलेरिया
दीपक हुड्डासुर्यंश शेड
देवदत्त पडिक्कलकरुण नायर
रवि बिश्नोई
नवीन उल हक
क्रुणाल पंड्या
युद्धवीर सिंह
प्रेरक मांकड
यश ठाकुर
अमित मिश्रा
मार्क वुड
मयंक यादव
मोहसिन खान