आईपीएल में होली के दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का सामना होने वाला है। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच खेल चुकी हैं। पंजाब किंग्स ने अफने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से मात दी थी। वहीं आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन के पहल मैच में 6 विकेट से हार मिली।

RCB vs PBKS Live Streaming

अनुज रावत ने खेली थी अच्छी पारी

आरसीबी के विकेटकीपर अनुज रावत उस मैच में अच्छे फॉर्म में नजर आए थे। वहीं दिनेश कार्तिक ने भी तूफानी पारी खेली थी। कप्तान फाफ डु प्लेसिस के बल्ले से भी 8 चौके निकले थे। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे। गेंदबाजों ने भी बहुत कमाल नहीं किया। कैमरन ग्रीन ने दो विकेट झटके थे। हालांकि सीजन में पहली बार अपने घर पर मैच खेलते हुए यह टीम अलग अंदाज में नजर आएगी। चिन्नास्वामी में आरसीबी के साथ-साथ पंजाब को आरसीबी की फैन आर्मी का भी सामना करना होगा।

RCB vs PBKS Pitch Report

सैम करन ने किया प्रभावित

पंजाब किंग्स की टीम की बात करें तो दिल्ली के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर पहले ही मैच में उन्हें जीत मिली। इस जीत के हीरो रहे थे सैम करन। इंग्लैंड के खिलाड़ी ने 47 गेंदों में 63 रन बनाए थे। वहीं ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने भी 38 रन की अहम पारी खेली थी। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए थे।

इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं फैंटेसी टीम में मौका

पहली टीम

विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक, जितेश शर्मा
बल्लेबाज: विराट कोहली, शिखर धवन, फाफ डुप्लेसिस
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, कैमरन ग्रीन
गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, राहुल चाहर

दूसरी टीम

विकेटकीपर- दिनेश कार्तिक, जॉनी बेयरस्टो
बल्लेबाज- विराट कोहली, शिखर धवन, फाफ डुप्लेसिस
ऑलराउंडर – ग्लेन मैक्सवेल, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, कैमरन ग्रीन
गेंदबाज- मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

IPL 2024 RCB vs PBKS Playing 11