विराट कोहली के आक्रामक अर्धशतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने होली के दिन अपने घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स को मात देकर सीजन में पहली जीत हासिल की। जीत के लिये 177 रन का लक्ष्य आरसीबी ने चार गेंद बाकी रहते हासिल किया । कोहली ने 49 गेंद में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 77 रन बनाये। जीत के साथ शुरुआत करने वाली पंजाब किंग्स अपनी लय को जारी नहीं रख सकी।
दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी
दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर्स में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 10 गेंदों में 28 रन बनाए। उन्होंने इस आक्रामक पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों को वापसी का मौका नहीं दिया।
विराट कोहली की बड़ी पारी
टॉप ऑर्डर में विराट कोहली अकेले ही टीम की नैया संभालते हुए नजर आए। उन्होंने 49 गेंदों में 77 बनाए। जबकि उनके अलावा फाफ डु प्लेसिस तीन, कैमरन ग्रीन तीन और ग्लैन मैक्सवेल भी तीन ही रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली एक छोर से टिके रहे जिससे टीम लक्ष्य हासिल कर सके।
शिखर धवन का स्ट्राइक रेट
पंजाब किंग्स के स्टार शिखर धवन की धीमी पारी भी उसे मंहगी पारी पड़ी। धवन ने 37 गेंदे खेली लेकिन बस 45 रन ही बना पाए। उन्होंने अपनी पारी में केवल एक ही छक्का लगाया। धीमी शुरुआत का असर आखिर तक दिखा और टीम केवल 176 रन ही बना सकी।
हर्षल पटेल का 19वां ओवर
आरसीबी को आखिर के दो ओवर में 23 रन चाहिए थे। 19वां ओवर हर्षल पटेल ने कराया। स्ट्राइक पर मौजूद दिनेश कार्तिक ने इस ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया। हर्षल ने यहां एक वाइड गेंद भी डाली। आरसीबी को इस ओवर में 13 रन हासिल हुए जिससे आखिरी ओवर से पहले उनके ऊपर से दबाव हट गया।
पंजाब की खराब गेंदबाजी
पंजाब किंग्स ने गेंदबाजी से शुरुआत अच्छी की और तीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया। हालांकि वह विराट को आउट करने में नाकामयाब रहे। कोहली को जीवनदान भी दिए जिससे आरसीबी की पारी 130 के पार पहुंच गई। आखिर में भी पंजाब के गेंदबाज निचले क्रम के बल्लेबाजों से पिटे।
