रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम शुक्रवार को लीग में अपने तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी। पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ हार का मुंह देखने के बाद आरसीबी ने अपने घर पर गए खेले गए पहले मैच में पंजाब किंग्स को हराया। अब टीम का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से है। जीत के बाद आरसीबी का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है लेकिन उनकी टीम के KGF यानी विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसिस के कुछ आंकड़ें ऐसे हैं जो उन्हें चिंता में डाल देंगे।

आरसीबी के लिए अहम है मैक्सवेल, कोहली और कप्तान डुप्लेसिस

कोहली, मैक्सवेल और कप्तान डुप्लेसिस आरसीबी की बल्लेबाजी की जान है। उनकी पूरी बल्लेबाजी कही न कहीं इन तीनों के ही इर्द-गिर्द ही घूमती है। हालांकि ये तीनों ही बल्लेबाज केकेआर के दिग्गज सुनील नरेन के सामने संघर्ष करते नजर आते हैं। सुनील के खिलाफ उनके रिकॉर्ड इस बात की गवाही देते हैं।

KGF बनाम सुनील नरेन

फाफ डुप्लेसिस ने अपने टी20 करियर में सुनील नरेन की 70 गेंदों का सामना किया है जिसमें वह केवल 54 रन बना पाए हैं और दो बार आउट हुए हैं। विराट कोहली ने टी20 में नरेन की 145 गेंदों का सामना किया जिसमें उनके बल्ले से केवल 141 रन निकले और वह चार बार आउट हुए। मैक्सवेल ने इस स्पिन गेंदबाज के खिलाफ 86 गेंदों में 94 रन बनाए हैं और वह चार बार आउट हुए हैं।

चिन्नास्वामी में स्पिनर्स को नहीं मिलती मदद

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच आमतौर पर स्पिनर्स को मदद नहीं मिलती है। हालांकि आरसीबी के लिए खेलते हुए युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए देखें तो सुनील नरेन विराट कोहली, फाफ डुप्लेलिस और ग्लेन मैक्सवेल के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।