आईपीएल 2024 में शनिवार को आरसीबी ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। इस जीत के बाद आरसीबी ने ड्रेसिंग रूम के वीडियो शेयर किया है। इन वीडियो में आरसीबी के रूम में लड़की नजर आ रही है। क्रिकेट में ऐसा बहुत कम हुआ है जब कोई लड़की पुरुष टीम के ड्रेसिंग रूम में नजर आए। इस लड़की का टीम के हर खिलाड़ी की फिटनेस अहम रोल है।
टीम की एथलेटिक थेरेपिस्ट हैं नवनिता गौतम
आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में नजर आने वाली यह लड़की टीम के एथलेटिक्स थेरेपिस्ट हैं। नवनिता गौतम भारतीय मूल की हैं लेकिन लंबे समय से कनाडा में रह रही थी। वह अपने काम के चलते ही भारत आई हैं।
हर खिलाड़ी की फिटनेस में नवनिता का अहम रोल
नवनिता एथलेटिक थेरेपिस्ट हैं जो कि शरीर के सॉफ्ट टिश्यू थेरेपी के मामले में एक्सपर्ट हैं। वह मसल्स के हिसाब से खिलाड़ियों के लिए शेड्यूल बनाती हैं। हर खिलाड़ी की जरूरत और स्टेमिना के मुताबिक उन्हें अलग तरीका आजमाना होता है। उन्होंने बताया गेंदबाज से लेकर बल्लेबाज के लिए अलग-अलग प्लान दिया है।
काम के लिए कनाडा से आईं भारत
नवनिता गौतम ने बताया कि उनके माता-पिता क्रिकेट फैंस हैं। वह जब छोटी थी तो परिवार वाले उन्हें क्रिकेट मैच दिखाने के लिए उठा देते थे। इस कारण उनका क्रिकेट से खास कनेक्शन रहा है। वह कनाडा में कई फुटबॉल टीम और बास्केटबॉल टीम के लिए काम कर चुकी हैं। वह पहली बार जब भारत आई तब फीबा बास्केटबॉल के साथ काम करने लगी। यहीं से वह अलग-अलग खेलों से जुड़ी रहीं। इसके बाद उन्हें आरसीबी के जरिए आईपीएल में आने का मौका मिला।
