प्रत्यूष राज, वेंकट कृष्ण बी। आरसीबी के लिए यह सीजन अच्छी नहीं रहा है। उन्होंने अब तक सात मैच खेले हैं जिसमें उन्हें केवल एक ही जीत मिली है। वह इस समय अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है। इसके बावजूद आरसीबी के फैंस की दीवानगी कम नहीं हुई है। इस बात का सबूत है आरसीबी के घरेलू मैदान पर हो रहे मैचों के टिकट की कीमत। आरसीबी के घरेलू मैचों की टिकट की कीमत 50 हजार तक पहुंच चुकी है।

बेंगलुरु के टिकट की कीमत 50 हजार के पार

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स के घरेलू मैच की सबसे सस्ती टिकट की कीमत 499 रुपए की थी। हालांकि अगर कोई फैन आखिरी समय पर आरसीबी के मैच के लिए बेस्ट सीट बुक करना चाहता है तो उसे 52938 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। फैंस की डिमांड देखते हुए आईपीएल फ्रैंचाइजी टिकट की कीमत भी बढ़ा रही हैं ताकी उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके।

फ्रैंचाइजी अपने हिसाब से तय करती हैं कीमत

बीसीसीआई ने फ्रैंचाइजी को अपने मुताबिक टिकट की कीमत तय करने का अधिकार दिया है। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजन मनचंदा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘फ्रैंचाइजी अपने हिसाब से कीमत तय करती हैं। हम उन्हें इंफ्रास्टक्चर तैयार करके देते हैं। टिकट की कीमतों में हमारा कोई लेना-देना नहीं है।’

बेंगलुरु में होने वाले मैच की सबसे कम कीमत 2300 रुपए है। यह बाकी सभी टीमों की सबसे सस्ते टिकट से ज्यादा है। बेंगलुरु में हुए पहले मैच के लिए फैंस टेरेस की कीमत 4840 से लेकर 6292 के बीच थी वहीं कॉपरेट स्टैंड की कीमत 42,350 से लेकर 52938 के बीच थी।

टीमउच्चतम कीमत न्यूनतम कीमत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु2,300 रुपए52,938 रुपए
लखनऊ सुपर जायंट्स499 रुपए20,000 रुपए
कोलकाता नाइट राइडर्स 750 रुपए28,000 रुपए
मुंबई इंडियंस990 रुपए18,000 रुपए
गुजरात टाइटंस499 रुपए20,000 रुपए
चेन्नई सुपर किंग्स1,700 रुपए6,000 रुपए
दिल्ली कैपिटल्स2,000 रुपए5,000 रुपए
राजस्थान रॉयल्स500 रुपए20,000 रुपए
सनराजइर्स हैदराबाद750 रुपए30,000 रुपए
पंजाब किंग्स750 रुपए9,000 रुपए

फ्रैंचाइजी को नहीं मिलता टिकट का पूरा पैसा

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा, ‘टिकट ब्लैक मार्केट में ऊंची कीमत पर बेचे जाते हैं जो कि हमारे किसी काम के नहीं होते। हमें उस हिसाब से देखना पड़ता है। जब से स्टेडियम की सुविधाएं बढ़ी हैं हमने मार्केट की डिमांड को देखकर कीमत तय की है। एक टिकट पर 28 प्रतिशत जीएसटी और 25 प्रतिशत मनोरंजन टैक्ट लगता है। हमारे पास टिकट का बहुत कम पैसा आता है।’

स्टार खिलाड़ियों के नाम का भी पड़ता है असर

पंजाब किंग्स के एक अधिकारी ने कहा, ‘अगर आप मुंबई में खेल रहे हैं तो आपको टिकट 5000 रुपए में मिलेगी लेकिन चंडीगढ़ में वह टिकट 1000 रुपए की है। कीमत डिमांड और स्पलाइ के हिसाब से तय होती है। मुंबई में फैन मैच देखने के लिए 5000 रुपए दे देगा लेकिन चंडीगढ़ में ऐसा नहीं होगा। वहीं अगर एमएस धोनी, विराट कोहली या रोहित शर्मा खेल रहे हैं तो टिकट की कीमत ज्यादा होगी लेकिन राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद या लखनऊ के मैच में ऐसा नहीं होगा। धोनी और कोहली के मैच के सारे टिकट बिक जाते हैं।’