IPL 2024: आईपीएल 2024 में आरसीबी की हालत अब तक तो ज्यादा अच्छी नहीं है। फॉफ डुप्लेसिस की कप्तानी में इस टीम को अपने पहले 4 मैचों में से एक में जीत मिली है जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और अंक तालिका में ये टीम इस वक्त 3 अंक के साथ आठवें नंबर पर है। आरसीबी को पंजाब के खिलाफ जीत मिली थी जबकि उसे अब तक सीएसके, केकेआर और लखनऊ ने हराया है।
मैक्सवेल ने 4 मैचों में बनाए 31 रन
आरसीबी के इस प्रदर्शन के बाद के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने ग्लेन मैक्सवेल को लेकर भविष्यवाणी की और कहा कि शायद अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से उनकी छुट्टी हो सकती है। मैक्सवेल का प्रदर्शन पिछले 4 मैचों में बतौर बल्लेबाज काफी खराब रहा है और दो मैचों में तो वो डक पर आउट हुए हैं। 4 मैचों में मैक्सवेल ने सिर्फ 31 रन बनाए हैं और अब तक उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ 28 रन रहा है जो उन्होंने केकेआर के खिलाफ बनाया था। हालांकि पंजाब और लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 2-2 विकेट जरूर लिए थे।
विल जैक को मिल सकता है मौका
मैक्सवेल की खराब फॉर्म के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि अब आरसीबी टीम विल जैक को मौका दे सकती है। मुझे लगता है कि मैक्सवेल को ड्रॉप किया जा सकता है और विल जैक को मौका मिल सकता है। हालांकि विल सलामी बल्लेबाज हैं ऐसे में टीम उन्हें किस तरह से इस्तेमाल करती है ये देखने वाली बात होगी, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा होने वाला है और देखते हैं कि विल जैक को कब खेलने का मौका मिलता है।
शानदार फॉर्म में हैं विल जैक
विल जैक को आरसीबी ने आईपीएल 2024 की नीलामी में 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था और इस 25 साल के खिलाड़ी ने अब तक डेब्यू नहीं किया है। आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि मैंने शायद टूर्नामेंट से पहले भी कहा था कि आपको किसी भी तरह से विल जैक को अंतिम एकादश में रखना चािए क्योंकि वह शानदार फॉर्म के साथ आईपीएल में आ रहे हैं। वो बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्हें बाहर नहीं रखा जाना चाहिए। विल जैक बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं।