भारत में हुए वर्ल्ड कप में जहां कुछ खिलाड़ियों ने कमाल का खेल का दिखाया वहीं कई खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, श्रीलंका के दासुन शनाका, भारत के हार्दिक पंड्या, इंग्लैंड के रीस टॉपली और अफगानिस्तान के राशिद खान ऐसे खिलाड़ी थे जो कि वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हुए। चार महीने मैदान से दूर रहने के बाद अफगानी खिलाड़ी वापसी को तैयार है। इसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की।

राशिद को पीठ में लगी थी चोट

राशिद खान को वर्ल्ड कप के दौरान पीठ में चोट लगी थी। बाद में उनकी सर्जरी हुई जिस कारण वह क्रिकेट से दूर हो गए थे। राशिद को चार महीने बाद आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में मौका दिया गया और उन्होंने अभ्यास भी किया।

राशिद खान ने शेयर किया वीडियो

राशिद ने अपने अभ्यास का वीडियो शेयर किया। वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने नेट्स में जमकर पसीना बहाया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जिस चीज से मुझे सबसे ज्यादा खुशी मिलती है है क्रिकेट मैदान पर होना। आप सभी का शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।’ यह वीडियो शुभमन गिल को भी राहत पहुंचाएगा।

गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी खबर

चोट की वजह से राशिद को बिग बैश लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं खेल पाए। वहीं वह नेशनल टीम के साथ भारत के दौरे पर तो आए लेकिन प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सके। अब राशिद भारत आएंगे और गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ेंगे। गुजरात की टीम ऑलराउंडर और अपने कप्तान हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के जाने के कारण अनुभव के लिहाज से कमजोर नजर आ रही थी। हालांकि राशिद का जुड़ना टीम के लिए अच्छी खबर होगी। राशिद गुजरात के मुख्य गेंदबाजों में शामिल हैं। टीम के नए कप्तान शुभमन गिल को राशिद के आने से काफी राहत मिलेगी।