आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स ने टीम को लेकर बड़ा ऐलान किया है। गुजरात टाइटंस ने इस सीजन के लिए रॉबिन मिंज के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने भी ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा की जगह लेने के लिए खिलाड़ी खोज लिया है। आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले वाले दिन ही दोनों टीमों ने रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है।

गुजरात ने ढूंढा रॉबिन मिंज का विकल्प

गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज 3.6 करोड़ रुपए में खरीदा था। वह आईपीएल में चुने जाने वाले पहले आदिवासी खिलाड़ी थे। हालांकि मिंज टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए। इसी कारण गुजरात को उनका रिप्लेसमेंट चुनना पड़ा। मिंज की जगह कर्नाटक के विकेटकीपर बल्लेबाज बीआर शरत को टीम में मौका मिला है। उन्होंने 28 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 328 रन बनाए हैं।

जम्पा की जगह लेंगे तनुष कोटियान

राजस्थान को बड़ा झटका लगा जब उनके स्टार स्पिनर एडम जंपा ने आईपीएल के इस सीजन में न खेलने का फैसला किया। जम्पा के इस फैसले के बाद टीम को एक स्पिनर की जरूरत थी और उन्होंने यह जगह मुंबई को रणजी चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले तनुष कोटियान को दी है। कोटियान ने रणजी ट्रॉफी में 502 रन बनाए और 29 विकेट लिए थे। वह टीम के गेम चेंजर साबित हुए थे। राजस्थान रॉयल्स को उनसे आईपीएल में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

गुजरात टाइटंस ने इस सीजन के लिए शुभमन गिल को अपना कप्तान चुना है। हार्दिक पंड्या के मुंबई जाने के बाद उन्होंने यह फैसला किया। उनका पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 24 मार्च को होगा। टीम का दूसरा मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है। तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और चौथा पंजाब किंग्स के खिलाफ खिलाफ है।