राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के डेब्यू सीजन में यानी साल 2008 में पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था, लेकिन उसके बाद पिछले 15 सीजन में यह टीम खिताबी जीत हासिल करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल रही है। एक बार फिर से आईपीएल 2024 में राजस्थान की टीम संजू सैमसन की कप्तानी में चैंपियन बनने का प्रयास करेगी, लेकिन इसके लिए टीम को अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन करना सबसे अहम होगा। आइए जानते हैं इस सीजन के लिए राजस्थान की बेस्ट प्लेइंग इलेलन क्या हो सकती है साथ ही इस टीम की ताकत और कमजोरी क्या है।
राजस्थान रॉयल्स की ताकत
राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत इस टीम की बल्लेबाजी है जिसकी लाइनअप में यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरैल, रोवमैन पॉवेल, रियान पराग जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा इस टीम की गेंदबाजी भी काफी अच्छी नजर आ रही है और बॉलर की बात करें तो इस टीम के पास आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, एडम जंपा, संदीप शर्मा, नांद्रे बर्गर, कुलदीप सेन हैं।
आरआर की कमजोरी
इस टीम की कमजोरी की बात करें तो जो बात सबसे पहले सामने आती है वह ये कि इस टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखती है। खिलाड़ियों के लगातार अच्छे प्रदर्शन का खमियाजा इस टीम ने पिछले सीजन में भुगता था और यही कमी इस टीम के लिए इस सीजन में मुसीबत बन सकती है। इसके अलावा इस टीम का टॉप बल्लेबाजी क्रम तो काफी मजबूत दिखता है, लेकिन फिनिशर की कमी टीम में दिखती है जो रेगुलर बेसिस पर यह भूमिका निभा सके।
ऐसी हो सकती है राजस्थान की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
इस टीम के लिए पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर करेंगे और दोनों घातक बल्लेबाज हैं। तीसरे नंबर पर खुद कप्तान संजू सैमसन दिख सकते हैं जबकि हाल ही में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरैल चौथे स्थान पर नजर आ सकते हैं। इसके बाद हेटमायर, पॉवेल और पराग होंगे जबकि गेंदबाजों में अश्विन, बोल्ट, आवेश और चहल शामिल हो सकते हैं।
आरआर की संभावित बेस्ट प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), ध्रुव जुरैल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।
इंपैक्ट प्लेयर- संदीप शर्मा, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, एडम जंपा, नांद्रे बर्गर, टॉम कोलहर-कैडमोर।