पैट कमिंस ने पिछले एक साल में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए कप्तानी करते हुए इस टीम को दो आईसीसी खिताब दिलाए। पहले उन्होंने कंगारू टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाया और फिर वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनाया। कमिंस ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं, लेकिन वह टी20 टीम के कप्तान नहीं हैं। यही नहीं उन्होंने किसी टी20 लीग में भी कभी भी कप्तानी नहीं की है। यानी टी20 फॉर्मेट में उनकी कप्तानी का तजुर्बा पूरी तरह से जीरो है ऐसे में आईपीएल 2024 में सनराइजर्स की कप्तानी करना उनके लिए काफी कड़ी परीक्षा होगी।

पैट कमिंस के लिए क्या-क्या होगी चुनौती

आईपीएल में पैट कमिंस को भारतीय धरती पर कप्तानी करनी है और उन्हें यहां कि हर पिच के बारे में जानकारी होगी ऐसा लगता नहीं है। भारत में आईपीएल के मुकाबले कई पिचों पर होती हैं और पहले कमिंस को वहां की स्थिति, कंडीशन के बारे में जानकारी हासिल करनी होगी साथ ही साथ पिच का बर्ताव कैसा होगा इस पर भी कड़ी नजर रखनी होगी। इसके अलावा आईपीएल टीम में उन्हें अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों के साथ खेलना है और उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती तो पहले हर खिलाड़ी के बारे में जानना ही होगा जिसमें काफी वक्त लग सकता है।

कमिंस को टेस्ट और वनडे में कप्तानी करने के अनुभव है, लेकिन टी20 में उन्होंने कभी भी कप्तानी नहीं की है। टेस्ट और वनडे में आपके पास अपनी गलती को सुधारने का कुछ मौका होता है, लेकिन टी20 में की गई एक गलती पूरे मैच पर भारी हो जाती है और इस प्रारूप में सबकुछ इतनी जल्दी-जल्दी होता है कि आपके पास संभलने का मौका नहीं होता है। कमिंस के लिए यह भी बड़ी चुनौती होगी। आईपीएल लगभग दो महीनों तक खेला जाता है और इतने लंबे टूर्नामेंट में वह पहली बार कप्तानी करने उतरेंगे और इसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना है ऐसे में एक गेंदबाज के तौर पर वर्कलोड मैनेजमेंट करना भी उनके लिए कड़ी चुनौती रहने वाली है।

कमिंस का टेस्ट और वनडे में कप्तानी का रिकॉर्ड

पैट कमिंस की कप्तानी की बात करें तो वह टेस्ट और वनडे में कप्तानी कर रहे हैं और अब तक इन दोनों को मिलाकर बतौर कप्तान उन्होंने 42 में से 28 मैच जीते हैं और 9 मैच गंवाए हैं जबकि 5 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टेस्ट की बात करें तो कमिंस ने अब तक अपने देश के लिए 27 में से 16 टेस्ट जीते हैं जबकि 6 में हार मिली है तो वहीं 5 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। वनडे में उन्होंने अब तक 15 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 12 में उन्हें जीत मिली है जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

पैट कमिंस को अब सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया है और इस टीम का पिछले साल प्रदर्शन काफी खराब रहा था और एडन मार्करम की कप्तानी में इस टीम ने 14 में से 4 मैच जीते थे और 10 मैच गंवाए थे। हैदराबाद की टीम ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में आईपीएल खिताब जीता था, लेकिन उसके बाद से यह टीम चैंपियन नहीं बन पाई। अब कमिंस पर इस टीम को आगे ले जाने और बेहतरीन प्रदर्शन करवाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।