पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में काफी निराश करने वाला रहा है और ये टीम 11 में से 8 मै गंवाकर प्लेऑफ की होड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को इस फ्रेंचाइजी ने टीम का कप्तान बनाया था, लेकिन उन्हें उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट नहीं मिल पाया। मुंबई इंडियंस का इस सीजन में खराब प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह आखिरकार क्या इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने बताया।

एक जुट होकर नहीं खेल रही है मुंबई की टीम

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि पांच बार की पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में एकजुट होकर नहीं खेल रही है और इसकी वजह से इस टीम का प्रदर्शन इस बार बेहद खराब हो रहा है। मुंबई को इस सीजन के अपने 11वें लीग मैच में केकेआर के हाथों अपने घरेलू मैदान पर 24 रन से हार मिली थी। मुंबई ही हार के बाद इरफान पठान ने कहा कि पिच से कोई समस्या नहीं थी। परेशानी इस बात की थी कि सूर्यकुमार यादव को छोड़कर अन्य किसी बल्लेबाज ने टीम को जीत दिलाने का जज्बा नहीं दिखाया।

इरफान पठान ने आगे कहा कि वानखेड़े का मैदान थोड़ा छोटा है और जब पिच थोड़ी गिली हो जाती है तब गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। पिच हमेशा बेहद सपाट नहीं होगी हां, गर्मी के कारण पिच थोड़ी धीमी थी लेकिन यह असमान उछाल वाली पिच नहीं थी। इस मैच में सूर्यकुमार यादव एकमात्र ऐसे बल्लेबाज लग रहे थे जो गेम जीत सकते थे। वह एक शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए और फिर मिचेल स्टार्क ने एक बड़ा विकेट (टिम डेविड का) लिया और मैच वहीं खत्म हो गया था। सबसे बड़ी बात ये कि यह टीम बिल्कुल भी एकजुट होकर खेलती नहीं दिख रही है।