आईपीएल के 17वें सीजन में जब आरसीबी ने अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी तब ऐसा लगा था कि ये टीम इस बार कुछ अलग करेगी, लेकिन एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने उनका रास्ता रोक दिया और टीम को फाइनल की होड़ से बाहर कर दिया।

आईपीएल 2024 में एक बार फिर से आरसीबी चैंपियन बनने से चूक गई, लेकिन इस टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम के शीर्ष स्कोरर रहे और अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने क्रिकेट फैंस का मनोरंजन जमकर किया। कोहली इस सीजन में बल्लेबाजी के मामले में निरंतर रहे हालांकि एलिमिनेटर मुकाबले में उनका बल्ला राजस्थान के खिलाफ ज्यादा नहीं चल पाया और उन्होंने 24 गेंदों पर एक छक्का और 3 चौकों की मदद से 33 रन की पारी खेली। कोहली अगर कुछ देर और क्रीज पर रह जाते तो आरसीबी की स्थिति और मजबूत हो जाती। आरसीबी इस सीजन में चैंपियन तो नहीं बन पाई, लेकिन कोहली इस सीजन के चैंपियन बल्लेबाज रहे और ऐसा लगता नहीं है कि उनसे कोई ऑरेंज कैप छीन पाएगा।

कोहली बनेंगे इस सीजन के ऑरेंज कैप विनर

विराट कोहली इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने इस सीजन में खेले 15 मैचों की 15 पारियों में 741 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए। इस सीजन में कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 113 रन रहा और इस दौरान उन्होंने 62 चौके और 38 छक्के भी जड़े। कोहली का औसत 61.75 रहा जबकि स्ट्राइक रेट 154.69 का रहा। इस सीजन में अब ऐसा लगता नहीं है कि रन बनाने के मामले में कोई कोहली से आगे निकल पाएगा।

इस सीजन में कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं जिन्होंने 14 मैचों में 183 रन बनाए हैं। सीएसके बाहर हो चुकी है तो उनका कोहली को पीछे छोड़ पाना संभव नहीं है तो वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 567 रन के साथ रियान पराग और चौथे नंबर पर 533 रन के साथ ट्रेविस हेड मौजूद हैं। पराग राजस्थान के लिए खेल रहे हैं, लेकिन कोहली को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें अभी 175 रन की जरूरत है। तो वहीं हेड को कोहली को पीछे छोड़ने के लिए 209 रन की जरूरत है।

आईपीएल प्लेऑफ में कोहली का प्रदर्शन रहा है निराश करने वाला

आईपीएल में अब तक विराट कोहली प्लेऑफ में ज्यादा सफल नहीं रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के 17 सीजन में कुल 14 प्लेऑफ मैच खेले हैं और इसमें उ्होंने कुल 308 रन बनाए हैं। प्लेऑफ में कोहली का औसत सिर्फ 25.66 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 120.31 का रहा है। प्लेऑफ मुकाबलों में विराट कोहली ने कुल 2 अर्धशतक लगाए हैं।

आईपीएल प्लेऑफ में कोहली का प्रदर्शन

पारी : 14
रन : 308
औसत: 25.66
स्ट्राइक रेट: 120.31
अर्धशतक : 2

एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन

973 रन – विराट कोहली (2016)
890 रन – शुभमन गिल (2023)
863 रन – जोस बटलर (2022)
848 रन – डेविड वॉर्नर (2016)
741 रन – विराट कोहली (2024)