आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत हार के साथ हुई है। पहले ही मैच में उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस की टीम पहली बार हार्दिक पंड्या की कप्तानी में उतरी। हार्दिक उसी टीम का सामना कर रहे थे जिसके वह पिछले सीजन तक कप्तान थे। मुंबई इस मैच में जीत की स्थिति में थी लेकिन आखिरी ओवर आते-आते वह जीता हुआ मैच हार गई।
जसप्रीत बुमराह से नहीं कराई शुरुआत
मुंबई इंडियंस की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत हार्दिक पंड्या ने की। उन्होंने पावरप्ले में दो ओवर डाले। जसप्रीत बुमराह को बहुत देरी से गेंदबाजी करने लेकर आए। यह फैसला उन्हें भारी पड़ा। गुजरात टाइटंस ने पावप्ले में 47 रन बना लिए थे। बुमराह ने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिए थे। अगर वह पहले गेंदबाजी करते तो स्कोर ज्यादा नहीं होता।
बल्लेबाजी ऑर्डर में बदलाव
हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करने भी देरी से आई। उन्होंने खुद से पहले टिम डेविड को बल्लेबाजी के लिए भेजा। जब डेविड बल्लेबाजी के लिए गए तब राशिद खान का एक ओवर बचा हुआ था। इरफान पठान के मुताबिक हार्दिक पंड्या बहुत दिन बाद वापसी कर रहे थे इसलिए राशिद का सामना नहीं करना चाहते थे। टिम डेविड केवल 11 रन बनाकर आउट हो गए। इससे टीम और ज्यादा दबाव में आ गई।
आखिरी 5 ओवर में लगातार गंवाए विकेट
टीम ने आखिरी 5 ओवर में लगातार विकेट गंवाए। इसी कारण वह स्कोर को चेज नहीं कर सके। 15 ओवर में टीम का स्कोर 126/3 था। उस समय टीम को 30 गेंदों में 43 रन बनाने थे। ऐसा लग रहा था कि मुंबई आसानी से मैच जीत जाएगी लेकिन आखिरी पांच ओवर में गुजरात ने कसी हुई गेंदबाजी की। डेवाल्ड ब्रेविस के आउट होने के बाद तिलक वर्मा (25), गेराल्ड कोएत्जी (1), हार्दिक पंड्या (11) और पीयूष चावला भी खाता नहीं खोल सकी।
मोहित शर्मा ने पलटा मैच
मोहित शर्मा का शानदार कैच – डेवाल्ड ब्रेविस की पारी को देखकर ऐसा लग रहा था की टीम आसानी से जीत जाएगी। हालांकि तभी मोहित शर्मा ने शानदार कैच लेकर ब्रेविस को पवेलियन लौटा दिया। यहीं से मैच का रुख बदल गया और मुंबई स्कोर चेज नहीं कर सकी।
इशान किशन भी रहे फ्लॉप
तमाम विवादों के बाद इशान किशन से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सके। इशान ने पिछले सीजन में काफी रन बनाए थे लेकिन इशान खाता भी नहीं खोल सके। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नमन धीर भी कुछ खास नहीं कर पाए थे।